Hyundai Top 10 Cars March 2024: हुंडई की इस SUV को जमकर खरीद रहे लोग, और बाकी मॉडल बने फिसड्डी

Hyundai Top 10 Cars March 2024: People are buying this SUV of Hyundai enthusiastically, and other models are lagging behind.
  • हुंडई की क्रेटा बनी टॉप मॉडल, बेची 16,458 कारें
  • हुंडई क्रेटा ने 17 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की

Hyundai Top 10 Cars march 2024: भारत के बाजारों में हुंडई की कारों का अच्‍छा दबदबा देखने को मिलता है, हांलाकि हुंडई कारें मारुति सुजुकी से एक कदम पीछे है। देश में सबसे ज्‍यादा मारुति सुजुकी की कारें बिक्री होती हैं। हुंडई ने अपने 2024 के गुजरे महीने यानी मार्च की कारों की बिक्री का डाटा जारी कर दिया है। जारी डाटा के अनुसार Hyundai Creta एक बार फिर से कम्‍पनी की मोस्‍ट पॉपुलर कार बनकर टॉप पोजिशन हासिल की है।

Hyundai Top 10 Cars march 2024: हुंडई की क्रेटा कार ने मार्च 2024 में 16,458 यूनिट कारों को बेचा है। वहीं हुडई के पिछले साल मार्च 2023 की बिक्री की बात करें तो Hyundai Creta की 14,026 कारों को सेल किया था। इस आधार पर देखा जायें तो Hyudai Creta ने इस साल 17% सालाना बिक्री दर में बढ़ोत्‍तरी की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hyundai Creta Design

Hyundai Top 10 Cars march 2024 And Sale Report

Hyundai की टॉप कार क्रेटा के अलावा अन्‍य कारों की पोजिशन के बारे में बात करें तो हुंडई की वेन्‍यू ने दूसरी पोजिशन हासिल की है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अन्‍तर्गत मार्च 2024 में 9614 यूनिट कारों को बेचा है। हुंडई की एक्‍सटर ने तीसरा स्‍थान बनाया है, जिसने इस साल 8,475 कारों को बेचा है।  

वहीं 46 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज करते हुंडई की i10 ने चौथा स्‍थान प्राप्‍त करते हुए 5034 कारों की बिक्री की है। पांचवे स्‍थान पर 5,155 कारों की बिक्री हुंडई i20 ने की है। हुंडई i20 की बिक्री सालाना हिसाब से 22 प्रतिशत की गिरावट है।

नम्‍बर पो‍जिशनमॉडल का नामबिक्री यूनिटसालाना गिरावटसालाना बढ़ोत्‍तरी
1हुंडई क्रेटा16,45817%
2हुंडई वेन्‍यू96144%
3हुंडई एक्‍सटर8,475
4हुंडई i10503446%
5हुंडई I205,15522%
6हुंडई ऑरा4,883
7  हुंडई सेडान वरना1,71654% –
8हुंडई अल्‍काजार1,42044% –
9हुंडई टक्‍सन11081% –
10हुंडई कोना ईवी71 –

वहीं दूसरी ओर छटवें स्‍थान हुंडई ऑरा का है, जिसने 4,883 कारों की बिक्री की है। कम्‍पनी की सेडान वरना ने इस साल 54 प्रतिशत की कम बिक्री की है। सेडान वरना ने मात्र 1,716 यूनिट कारो की सेल कर पाई है। इसमें अगला नम्‍बर हुंडई अल्‍काजार का है, कम्‍पनी ने इस कार की 1420 यूनिट बेची है जोकि 44 पर्सेंट की गिरावट है।

अब बारी आती है हुंडई टक्‍सन की तो इसने 81 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट की है। यह मात्र 110 कारों की सेल तक सिमट कर रह गई। अब हुडई की टॉप 10 लिस्‍ट की फिसड्डी कार हुंडई कोना ईवी है जिसनें 71 गाडि़यों को बेचा है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार

Jeep compass Night Eagle Edition स्‍पोर्ट कार लॉन्‍च, जानें इस लक्‍जरी कार में क्‍या है खास

Leave a comment