
- किफायती दाम में उपलब्ध हो रहा यह वेरिएंट
हुंडई मोटर्स ने भारतीय बाजार में Hyundai Venue S Plus वेरिएंट को लॉन्च (Launched) कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सनरूफ दिया गया है और यह इलैक्ट्रीकली ऑपरेट होता है। वहीं इस वेरिएंट की कीमत 9.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
हुडई वेन्यू का एस वेरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और साथ ही इसको आधुनिक तकनीक फीचर्स से लैस किया गया है। बता दें कि Hyundai Venue S Plus वेरिएंट से पहले S (O)+ पेश किया गया था। कम्पनी S (O)+ में भी इलैक्ट्रिक ऑपरेट होने वाल सनरूफ दे रही है।
Hyundai Venue S Plus Variant कीमत
कम्पनी ने S Plus वेरिएंट को 9.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत (Price) में भारतीय मार्केट उतारा हैं। वहीं इसकी कीमत हुंडई वेन्यू S(O)+ वेरिएंट से 64000 रुपये कम है।
ariant | Price |
S | Rs 9.11 lakh |
S Plus (new) | Rs 9.36 lakh |
S(O) | Rs 9.89 lakh |
S(O) Plus | Rs 10 lakh |
ये भी पढ़े… जानें, किफायती दाम में Thar Roxx, 3 डोर थार से कितनी अलग ?, मिल रहे 10 वेरिएंट और शानदार फीचर्स

Hyundai Venue S Plus Variant इंजन
नए एस प्लस वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (Engine) दिया जा रहा है, जो कि 83 पीएस की पावर देता है और 114 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं इस कार को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा रहा है।
Hyundai Venue S Plus Variant फीचर्स
नए वेरिएंट में मौजूदा कार के फीचर्स (Features) मौजूद हैं, लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इस कार में TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है। इसके साथ ही एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस एप्पले कार प्ले, एसी वेंट और इलैक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़े… Mahindra XUV 3XO का जल्द होगा EV वर्जन लॉन्च, टाटा नेक्सोन को देगी चुनौती

वहीं अगर सेफ्टी (Safety Features) की बात की जाये तो इस कार को 6 एयरबैग के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हैडलाइट और हिल स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं।
बता दें कि, हुंडई मोटर्स लगातार Hyundai Venue की बिक्री बढ़ाने और अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी कारों में बदलाव करते हुए बाजार में उतार रही है। इसी के चलते वर्तमान में डिमांग चल रहे सनरूफ को भी उपलब्ध करा रही है और कई नए तकनीक के फीचर्स दे रही है। वहीं कम्पनी को Hyundai Venue S Plus वेरिएंट के जरिए उम्मीदें कि यह कार ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल होगी और साथ ही इसकी कीमत को किफायती रखा गया है।
H