New Driving Licence Rules 2024: अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट के लिए नहीं जाना होगा RTO ऑफिस, 1 जून से नया नियम लागू

New Driving License Rules 2024: Now you will not have to go to RTO office for driving license test, new rules will come into effect from June 1.

  • नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम के तहत टेस्‍ट के लिए नहीं जाना होगा आरटीओ ऑफिस
  • बिना ड्राइविंग के लाइसेंस के पकड़े जाने पर होगा भारी जुर्माना
  • ड्राइविगं लाइसेंस टेस्‍ट सेंटर हेतु नियम लागू

New Driving Licence Rules 2024: भारत सरकार ने नई ड्राइविंग लाइसेंस नियम में बदलाव कर दिया है। यह नियम 1 जून 2024 से भारत में लागू होने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Driving Licence Rules 2024: आज के समय में भारत जैसे देश में अन्‍य देशों की तुलना में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाना बहुत ही आसान है। इसमें पहले आपको ‘लर्नर लाइसेंस’ के लिए आवेदन करना होता है और उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करना पड़ता है। आपको गाड़ी चलाना आना चाहिए, उसके बाद आपको आरटीओ में जाकर एक छोटा सा टेस्‍ट (Test) देना होता है और बस कुछ ही दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाता है।

वहीं अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया और भी आसान होने जा रही है। इस प्रक्रिया के अन्‍तर्गत आपको ड्राइलेंस कार्यालय यानी आरटीओ (RTO) ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। जी हां,  भारत सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नया नियम लाया गया है। यह नियम 1 जून 2024 से लागू होने जा रहा है। इसके तहत पुरानी  पॉलिसी बदल दी जायेगी और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और भी आसान होगा।  

 New Driving Licence Rules 2024 के तहत आवेदक के लिए क्‍या नियम?

भारत सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम को 1 जून 2024 से लागू कर रही है। इस नियम के तहत जो व्‍यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है उसे आरटीओ दफ्तर जाकर टेस्‍ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उसे बस किसी भी प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर टेस्‍ट देने के लिए जाना होगा। और टेस्‍ट पास करने क बाद लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा। ड्राइविग लाइसेंस की नई प्रक्रिया के लिए कुछ फॉर्म भी तैयार किये गए हैं।

ये भी पढ़ें…New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

ड्राइविंग स्‍कूल खोलने हेतु पात्रता? (Eligibility to open driving school)

भारत सरकार ने प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Training Center) पर ड्राइविंग के टेस्‍ट आयोजित करने के लिए कुछ नियम बनाए गए है। जिसमें एक नियम यह है। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास टेस्‍ट के लिए पर्याप्‍त जमीन होना आवश्‍यक है।

  • सेंटर के पास टू व्‍हीलर के लिए न्‍यूनतम एक एकड़ जमीन होना आवश्‍यक है
  • चार पहिया वाहन टेस्‍ट के लिए 2 एकड़ जमीन की मांग को पूरा करना होगा।
  • वाहन ट्रेनर के पास हाईस्‍कूल या उसके समकक्ष डिप्‍लोमा आवश्‍यक
  • न्‍यूनतम 5 वर्ष का ड्राइविंग एक्‍सपीरिएंस
  • बायामैटिक की जानकारी होना आवश्‍यक
  • आईटी सिस्‍टम की जानकारी आवश्‍यक

ड्राइविंग स्‍कूलों हेतु करनी होगी ट्रेनिंग

ड्राइविंग स्‍कूल खोलने के साथ ट्रेनर को ट्रेनिंग लेना आवश्‍यक होगा। इसके लिए अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें हल्‍के मोटर व्‍हीकल्‍स (एलएमवी) के लिए 29 घंटे की टेनिग होगी, यह समय 4 सप्‍ताह तक के लिए होगा। जिसमें 21 घंटे का प्रेक्टिकल कराया जायेगा और 8 घंटे की थ्‍योरी होगी।

वहीं दूसरी ओर भारी मोटर वाहन (HMV) हेतु 38 घंटे ट्रेनिंग का समय निर्धारित किया गया है जो कि 6 सप्‍ताह तक के लिए होगा, जिसमें 31 घंटे का प्रैक्टिकल और 8 घंटे थ्‍योरी कराई जायेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें… ADAS जैसे सेफ्टी Feature से Grand Vitara होगी और मजबूत, टाटा की कारों से होगा मुकाबला, जाने क्‍या है ADAS तकनीक

नई प्रक्रिया के तहत कैसे होगा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन

New Driving Licence Rules 2024 की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया गया है। ड्राइवर लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदक को ऑनलाइन माध्‍यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा  सकता है। यदि आवेदक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं है तो वह ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस हेतु शुल्‍क अगल-अलग वाहनों के हिसाब से अलग-अलग रहेगा।

बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर हो सकता अधिक जुर्माना

भारत सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्‍यक्ति बिना Driving Licence के वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है। तो उससे 2000 रुपये का जुर्माना वसूला जा सकता है। वहीं यदि कोई नाबालिग व्‍यक्ति वाहन चलाते वक्‍त पकड़ा जाता है तो उसके परिवार से 25000 का अर्थ दण्‍ड वसूला जा सकता है। 

Leave a comment