- नए जीप मेरिडियल फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मेरिडयल से हो सकती है ज्यादा
- सभी आधुनिक फीचर्स से होगी लैस
Jeep Meridian Facelift: हाल ही में एक बार फिर से जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को सड़कों पर परीक्षण करते हुए स्पाई किया गया है। यह एसयूवी कुछ कॉस्मेटिक बदलावें के साथ लॉन्च की जायेगी। हालांकि यह स्पष्ट है कि इसमें ADAS तकनीक का इस्तेमाल होने जा रहा है। Jeep Meridian Facelift SUV में भी मौजूदा मेरिडन की तरह ही नई तकनीक के फीचर्स को इस्तेमाल किया जायेगा, जिसमें एयरवैग और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। और साथ ही यह एसयूवी पावरफुल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।
Jeep Meridian Facelift Design & Features
जीप मेरेडियन फेसलिफ्ट के सड़कों पर परीक्षण करने के दौरान इसके डिजाइन (Design ) का खुलासा हुआ है। इसमें बम्पर को फॉग लैम्प हाउसिंग के चारों तरफ सिल्वर एक्सेंट के साथ नया लुक मिलता है। जीप अपनी गाडि़यों में हमेशा कोई न कोई बड़े बदलाव जरूर करती है, ऐसा हमने कंपास और रैंगलर के साथ देख चुके हैं।
परीक्षण (Testing) के दौरान Jeep Meridian Facelift के आंतरिक डिजाइन भी देखा गया। लेकिन इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इसमें ADAS सूट का इस्तेमाल तो किया ही गया है लेकिन इसमें नए ट्रिम और अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी मिलने की सम्भावनाएं हैं।
इसके अलावा मेरिडियन की एसयूवी में पहले से ही 10.2 इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 9 स्पीकर और डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल मिलते है।
Jeep Meridian Facelift Engine
JEEP भारत में पहले से Meridian में 2.0 लीटर डीजल इंजन उपलब्ध करा रही है। यह इंजन 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के विकल्प के साथ जोड़ा गया है। नई Jeep Meridian Facelift को लेकर सम्भावना जताई जा रही है कि कम्पनी इसमें भी यही इंजन उपलब्ध करा सकती है।
Jeep Meridian Facelift Price
भारतीय बाजार में Jeep Meridian के मौजूदा मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 33.60 लाख रुपये से लेकर 39.66 लाख रुपये तक (एकस शोरूम) है। वहीं नये Jeep Meridian Facelift Price मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। यह लगभग 40 लाख रुपये के आसपास कीमत होने की सम्भावना है। वहीं इस एसयूवी का भारत में मुकाबला वोक्सवैगन और टिगुआन जैसे एसयूवी से है।