Jeep Wagoneer S का नया Trailhawk EV मॉडल का हुआ अनावरण, जाने कब भारत में आयेगा

Jeep Wagoneer S Trailhawk Ev, Jeep Wagoneer S's new Trailhawk EV model unveiled, know when it will come to India

  • अभी इसे अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लॉन्‍च किया जायेगा  

Jeep Wagoneer S Trailhawk EV unveiled: जीप ने वैगनर एस इलैक्ट्रिक एसयूवी का हार्डकोर ट्रेलहॉक मॉडल का अनावरण (unveiled) कर दिया है। इस संस्‍करण को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजारों में लॉन्‍च किया जा सकता है। Jeep Wagoneer S के इस नए मॉडल में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं और साथ ही इस Electric Car को और अधिक ऑफ रोड के लिए सक्षम बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JEEP ऑटोमोबाइल कम्‍पनी द्वारा आधिकारिक तौर पर तकनीकि विशेषताओं और बैटरी की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। वहीं माना जा रहा है कि वैगनर एस ट्रेलहॉक (Wagoneer S Trailhawk EV) में 100.5 kwh बैटरी पैक और दोहरा मोटर 600 सेटअप के मिलने की सम्‍भावना है।

Jeep Wagoneer S Trailhawk EV Design And Specification (डिजाइन और स्‍पेशिफिकेशन)

Jeep Wagoneer S Trailhawk EV

Jeep Wagoneer S के ट्रेलहॉक में काफी बदलाव किये गये हैं। इसमें ग्रिल को नया डिजाइन दिया है और वहीं ऑफ रोडिंग के दौरान निचली सतहों को नुकसान से बचाने हेतु एंटी स्‍क्रैच क्‍लैंडिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। अपडेटेड टेलहॉक मॉडल में 31.5 इंच के ऑल टेरेन टायर दिये गये हैं और इसके संस्‍पेंशन को 2 इंच और ऊपर उठाया गया है। इसी के साथ तेज रफ्तार में एसयूवी के चलने के दौरान व्‍हील बेस को दबाव से बचाने के लिए एयर वेंट को जोड़ा गया है।

ट्रेलहॉक मॉडल के जैसा, अपडेटेड एस ट्रेलहॉक की स्‍टेंडर्ड ईवी में उपलब्‍ध ऑटो, सैंड, इको और स्‍पोर्ट मोड के साथ रॉक ड्राइव मोड भी उपलब्‍ध कराया गया है। साथ ही कम्‍पनी ने ड्राइवर के चुनने के लिए इलैक्‍ट्रॉनिक लॉकिंग रियर एक्‍सल को भी इसमें एड किया गया है। इस अपडेटेड एसयूवी में कई ऐसे बदलाव किये गये हैं जो इसके वजन को प्रभावित करते है, जिस करण अपडेटेड एसयूवी की रेंज कम हो सकती है।

Jeep Wagoneer S Trailhawk EV

वहीं इसके इंटीरियर (Interior) की बात करें तो अपडेटेड Jeep Wagoneer S में अष्‍टकोणीय आकार का स्‍टीयरिंग व्‍हील मिलता है। ड्राइवर से चेंज करने हेतु सेंट्रल कंसोल पर लाल रंग का स्विच पैनल, एक पेसेंजर ग्रैब हैंडल और डिफ लॉक रॉकर मिलता है।

वैगनर एस ट्रैलहॉक भारत में कब आयेगा ?

बता दें कि कम्‍पनी Jeep Wagoneer S Trailhawk EV को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पेश करेगी। फिलहाल कम्‍पनी इस एसयूवी को भारत में लाती हुई नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन कम्‍पनी नेक्‍सट जनरेशन की कंपास को भारत के बाजार में ला सकता है। जीप कंपास के भारत में 2026 तक आने की उम्‍मीद है। नई पीढ़ी के कंपास का मॉडल पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ ऑल इलैक्ट्रिक में भी पेश किया जायेगा।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment