Kangana Ranaut New Car: बॉलीवुड अभिनेत्री एवं राजनेता ने एक नई Mercedes Maybach GLS600 Car को खरीदा है। इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास है।
- कंगना रनौत के पास है 5 से ज्यादा लग्जरी कारें
- 4.9 सेकेंण्ड में पकड़ लेती 100 की स्पीड
Kangana Ranaut New Car: भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब एक बॉलीवुड सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक राजनेता भी बन चुकी है। कंगना रनौत को भाजपा की ओर से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपने कारों के खेमे में एक और नई लग्जरी कार को शामिल कर लिया है।
हाल ही में, कंगना रनौत ने New Mercedes Maybach GLS600 Car को खरीदा है। Kangana Ranaut को मुम्बई के सैलून के बाहर अपनी नई लग्जरी कार में बैठते हुए देखा गया है।
मर्सडीज मेबैच जीएलएस कार देखने में काफी लग्जरी और शानदार दिख रही है। कंगना रनौत ने इस कार को पोलर व्हाइट रंग (Color) में खरीदा है। उनके गैराज में Kangana Ranaut New Car दूसरी महंगी लग्जरी कार होगी।
वहीं बात करें कंगना रनौत की Mercedes Maybach GLS600 Car Price की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। यह कार आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स से भरपूर है। कंगना रनौत को इस कार की डिलीवरी हाल ही में हुई है।
कंगना रनौत Car Collection
इससे पहले Kangana Ranaut Car Collection में मर्सडीज बैन्ज एस क्लास 680 शामिल हुई थी। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के पास 5 से ज्यादा लग्जरी कारें मौजूद हैं। अभिनेत्री के पास मर्सिडीज बेंज जीएलई, मेबैक एस680 और ऑडी क्यू 3 के अलावा बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी कारें भी उपलब्ध हैं।
यह बॉलीवुड सुपरस्टारों की फेवरेट कारों में से एक मानी जाती है। मर्सडीज मेबैच जीएलएस600 को बॉलीवुड सितारे नयनतारा, अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ-साथ कई राजनेता भी इस कार को इस्तेमाल कर रहे हैं।
कंगना रनौत मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 कार Engine
Kangana Ranaut New Car Mercedes Maybach GLS600 के इंजन की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो वी 8 इंजन, 448 वाल्ट का माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम मिलता है, जो 730 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है और 550 बीएचपी का पावर देता है। इसके अलावा इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें… Vishal Mishra New Car: एनिमल फिल्म के सिंगर के घर आई 3.5 करोड़ की ये Mercedes कार
इसके अलावा इसमें 22 इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है और इसमें अट्रैक्टिव रेडिएटर जो कि वर्टिकल स्लैट्स, मेबैक का साइन, डुअल टोन पेंट थीम के साथ आता है।
मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 कार की 0-100 किलोमीटर की Speed मात्र 4.9 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंगना रनौत मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 कार Specification
Kangana Ranaut New Car मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 में मेबैक सिंबल के साथ फुट पैडल, मल्टी फंक्शन कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा इस लग्जरी कार में एम्बिएंट लाइट, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिये गये हैं। इसके साथ ही इसमें पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए MBUX टच टैबलेट मिलता है।
कंगना की हुई राजनीति में एंट्री
कंगना रनौत बॉलीवुड की मशहूर सुपर स्टार है। उनको हाल ही में भाजपा से लोकसभा का टिकट दिया गया है। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। कुछ समय पहले कंगना ने मंडी में कैंपेन किया था इस दौरान उन्हें वहां की महिलाओं का सपोर्ट देखने को मिला था।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
बता दें कि, Kangana Ranaut को पिछली बार ‘तेजस’ फिल्म में नजर आई थीं। वहीं अब जल्द कंगना रनौत की नई फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है ‘इमरजेंसी’ है। इस फिल्म में कंगना रनौत का किरदार ‘इंदिरा गांधी’ का है। इसके अलावा इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, और अनुपम खेर के अलावा अन्य किरदार भी दिखाई देने वाले हैं। बड़े पर्दे पर ‘इमरजेंसी’ फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज की जायेगी।
इन्हें भी पढ़ें…
Jeep compass Night Eagle Edition स्पोर्ट कार लॉन्च, जानें इस लक्जरी कार में क्या है खास