Kawasaki W230 बाइक का हुआ खुलासा, कम कीमत में होगी लॉन्‍च और मिलने वाले हैं शानदार फीचर्स

बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली Kawasaki W230 Bike  का खुलासा (Revealed) हुआ है। क्‍लासिक मॉडल के साथ इसका लुक विंटेज दिखाई देने वाला है।

Kawasaki W230 bike is coming to compete with Royal Enfield, it will be launched at a low price and will have great features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • कावासाकी W20  बाइक सफेद और ब्‍लेक कलर के साथ
  • बाइक में मिल सकता है 233cc का इंजन

कावासाकी कम्‍पनी की जल्‍द अपने बाइक सेगमेंट में एक और नई बाइक Kawasaki W230 लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। कम्‍पनी ने इस नई बाइक का खुलासा (revealed) किया गया है।

कावासाकी W230 Bike शानदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ पेश होने जा रही है। क्‍लासिक मॉडल के साथ इसका लुक विंटेज दिखाई देने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसके इंजन और फीचर्स डिटेल के बारे में है।

Kawasaki W230 Bike डिजाइन

कावासाकी की नई क्‍लासिक Bike W230 में गोल एलईडी हैडलाइट, डुअल एनालॉग गेज, एग्‍जॉस्‍ट पाइप और डिजिटल डिस्‍प्‍ले के साथ कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। इस बाइक को मुख्‍यत: सफेद रंग दिया गया है। इसका सीट कवर ब्‍लैक और सफेद रंग में है और सफेद फ्यूल टेंक पर काली पट्टियां बनाई गई हैं, साथ ही Bike W230 में क्रोम फिनिश्‍ड स्‍पोक पहिये मिलते हैं, जो फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के हैं।  

Kawasaki W230 इंजन

कावासाकी  W230 इंजन (Engine) की बात करें तो सम्‍भावना है कि इसमें 233cc का इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 8000 rpm पर 20 बीएचीपी और 6000 rpm पर 20.6nm टॉर्क पैदा कर सकता है। यह 233 cc इंजन KLX230 बाइक पर आधारित है। KLX230 बाइक में सस्‍पेंशन में गैटरेड टेलिस्‍कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ डुअल रियर शॉक्‍स दिये गये हैं। इसके अलावा फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक दिये गये हैं जो ABS डुअल चैनल के साथ मिलते हैं।

Kawasaki W230 भारत में लॉन्‍च तारीख और कीमत

हालांकि W23 बाइक को अभी जापान में पेश किया गया है लेकिन जल्‍द ही इसके भारत में भी पेश (Launch Date) होने उम्‍मीद है। भारत में लान्‍च के बारे में कम्‍पनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है।

वहीं कीमत की बात करें तो भारत में रॉयल एनफील्‍ड 350 जैसी बाइकें इसकी प्रतिद्वंदी हो सकती है। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। Kawasaki  कम्‍पनी W230 के लिए कीमत को प्रतिपर्धी रख सकती है, जिससे यह बाइक 1.50 लाख रुपये से कम कीमत (Price) में आ सकती है।     

ये भी पढ़ें…25000 में घर ले जायें Royal Enfield Bullet 350, जानें EMI प्‍लान और ऑन रोड कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि भारत में क्‍लासिक बाइक काफी ज्‍यादा पसंद की जाती है, जिससे लगता है कि कावासाकी की नई W230 बाइक विंटेंज मोटरसाइकिलों प्रेमियों के लिए लोकप्रिय हो सकती है। भारत में पहले से ही रॉयल एनफील्‍ड जैसी बाइकें पसंद की जाती है।

कावावासी अपनी W175 बाइक को 1.47 लाख रुपये में लेकर आई थी, लेकिन वहीं कम्‍पनी ने बाद में इसकी कीमत घटाकर 1.22 लाख रुपये कर दी थी। वहीं माना जा रहा है कि कम्‍पनी W230 बाइक को w175 से जोड़कर देख रही है। जिससे लगता है कि कम्‍पनी बाद में नई बाइक को w175 बदल सकती है।

Leave a comment