Kia Car price Hike: Kia कम्पनी अपनी सेल्टोस, कैरेंस और सॉनेट जैसी कारों (Car) के दाम (Price) 3 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।

- किआ करेगी 3 प्रतिशत तक की दाम में बढ़ोत्तरी
- किआ तक कर चुकी है 1.16 मिलियन कारों की बिक्री
Kia Car price Hike: जो ग्राहक Kia कम्पनी की Kia Sonet, Kia Seltos,, Kia Carens या अन्य डिजाइन की कारे खरीदने की सोच रहे हैं। तो देर न करते हुए 1 अप्रैल 2024 से पहले कार खरीद लें, क्योंकि 1 अप्रैल के बाद कम्पनी कारों की कीमत में 3 प्रतिशत (Kia Car price Hike of 3 Percent) तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसकी घोषणा कम्पनी द्वारा कर दी गई है।
Kia Car price Hike: किआ इण्डिया के मार्केटिंग नेशनल हैड हरिदीप सिंह बराड़ ने बताया कि, ‘हम अपने खरीदारों को तकनीकि रूप से बेहतरीन उत्पाद देने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन प्रतिकूल एक्सचेंज रेट, बढ़ती इनपुट लागत और कमोडिटी की कीमतों में हो रही वृद्धि की वजह से मूल्य में बढ़ोत्तरी करना हमारी मजबूरी है।’

किआ कम्पनी द्वारा बताया गया कि उसने अब तक भारत देश में लगभग 1.16 मिलियन यूनिट कारों की सेल की है, जिसके अन्तर्गत सोनेट कार 3,95,000 यूनिट, कैंरेस 1,59,000 यूनिट और सेल्टोस 6,13,000 यूनिट कारों की सेल शामिल है।
हाल ही में लॉन्च हो चुकी है Kia Seltos SUV
बता दें कि हाल ही में किआ इण्डिया कम्पनी अपनी न्यू Kia Seltos SUV वैरिएंट को लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत की बात करें तो 11,99,900 रुपये से शुरू होकर 18,27900 रुपये एक्स शोरूम प्राइस तक जाती है।

वहीं बात करें Kia Seltos के इंजन के बारे में तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन उपलब्ध है। जो 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और 114 बीएचपी की पावर देता है। साथ ही इसे 6 स्पीड आईएमटी और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा गया है। वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कम्पनी अपने ग्राहकों को 6 स्पीड डीजल मैनुअल गिरयरबॉक्स के साथ किआ सेल्टोस को HTE, HTK+, HTX+, HTX, HTK के विकल्प के रूप में खरीदने का मौका देती है।

बताते चले कि, Kia India ने भारत में 2017 में आई थी। भारत के अनन्तपुर जिले में कम्पनी ने प्लांट के लिए तैयारी शुरू कर दी थी और साल 2019 में कारों का उत्पादन शुरू हो गया था। अब कम्पनी पांच व्हीकल्स को भारत के बाजार में उतार चुकी है। वहीं कम्पनी के प्लांट की क्षमता की बात करें तो यह सालाना 3 लाख यूनिट का उत्पादन कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें…
निशान ने पेश की धांसू New Nissan Kicks 2024 SUV, स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स से घबराई XForce