Kia Carens Facelift के परीक्षण में Design का खुलासा, Features के साथ कीमत भी शानदार

Kia Carens Facelift Features, Design revealed in testing of Carens Facelift, price is also great along with features

  • 360 डिग्री कैमरा और सेफ्टी एयर बैग दिये जा सकते हैं
  • मौजूदा किआ कैरेंस मॉडल समान मिल सकता है इंजन

Kia Carens Facelift Design: हाल में किआ कैरेंस के फेसलिफ्ट वर्जन को परीक्षण (Testing) करते हुए देखा गया है। जिसमें इसके बाहरी डिजाइन और फीचर्स (Features) के बारे में जानकारी हासिल हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kia Carens Facelift Design: भारतीय बाजार में किआ की कारें इस समय धमाल कर रही हे। और कम्‍पनी अपनी कारों के नए-नए वर्जन ला रही है। अब कम्‍पनी किआ कैरेंस के फेसलिफ्ट वर्जन लाने जा रही है। इसकों लेकर कम्‍पनी कार का परीक्षण कर रही है। हाल ही में New Kia Carens Facelift के फेसलिफ्ट मॉडल को परीक्षण करते हुए स्‍पाई किया गया है।

स्‍पाई के दौरान कार अच्‍छे से कवर से ढका हुआ था, जिस कारण कई जानकारियों मिलने से अधूरी रह गई। इस कार की लॉन्चिंग (Kia Carens Facelift Launch Date) भारतीय बाजार में 2025 के शुरूआती समय में की जा सकती है। तो चलित जानते हैं स्‍पाई शॉट में मिले Kia Carens Facelifted Design और Features के बारे में।

New Kia Carens Facelift Design

किआ कैरेंस परीक्षण (Testing) के दौरान मिली स्‍पाई शॉट में कार के बाहरी डिजाइन में हैड हैडलैम्‍प और एलईडी डीआरएल को अपडेट किया गया है। लेकिन इसमें सनरूफ और स्‍पोर्ट्स हैलोजन हैंडलैम्‍प दिखने को नही मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

इसके साइड प्रोफाइल को काले कपड़़े से ढका हुआ था जिस कारण इसके बारे में पता नहीं लग सका, लेकिन इसमें पुराने मॉडल की तुलना में ज्‍यादा बदलाव नहीं दिखा। इसके अलावा Kia Carens Facelift Design में अपडेट किया हुआ उल्‍टे एल साइज का एलईडी टेललैम्‍प, शार्क फिन एंटीना के साथ रूफ रेल्‍स मिलने जा रहा है।

किआ कैरेंस का वर्तमान मॉडल।

Kia Carens Facelift Features

Updated kia Carens Facelift Features की बात करें तो किआ कैरेंस फेस्‍लिफ्ट केबिन से सम्‍बन्धित जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्‍मीद जताई जा रही है कि इसमें वेंटीलेंटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट्स, डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल और टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ इंस्‍ट्रूमेंट पैनल के लिए डुअल डिस्‍पले उपलब्‍ध कराई जायेगी। इसी के साथ 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स (Features) दिये जा सकते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… Hyundai Vanue Safety: हुंडई के एंटी लेवर मॉडल पर मिलता 6 एयरबैग और ADAS तकनीक

Kia Carens Facelift Engine Power

किआ कैरेंस की मौजूदा कार में 1.5 लीटर N/A पेट्रोल, जो 115 पीएस पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन जिसमें 116 पीएस पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी। यह तीनों इंजन  विकल्‍प के साथ मिलते हैं। वहीं माना जा रहा है किआ कम्‍पनी अपनी नई Kia Carens  Facelift में मौजूदा के इंजनों का ही इस्‍तेमाल कर सकती है।

पुरानी किआ कैरेंस।
विनिर्देश1.5-लीटर एन/ए पेट्रोल1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल1.5-लीटर डीजल
शक्ति115 पी.एस160 पी.एस116 पी.एस
टॉर्कः144 एनएम253 एनएम250 एनएम
हस्तांतरण6-स्पीड एमटी6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

इन्‍हें भी पढ़ें…

Kia Carens Facelift Price

नए किआ कैरेंस के मॉडल कीमत मौजूदा मॉडल से ज्‍यादा होने की उम्‍मीद जताई जा रहा है। मौजूदा कैंरेंस की कीमत इस समय 10.52 लाख रुपये से शुरू होती है। और इसकी अधिकतम कीमत (Price) 19.67 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

बता दें कि new Carens Facelift का मुकाबला मारुति अर्टिंगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा और मारुति एक्‍सएल 6 जैसी कारों से होगा।

Leave a comment