Kia Carens Facelift का डिजाइन करेगा इनोवा क्रिस्‍टा की छुट्टी, फ्रंट डिजाइन का खुलासा, जानें फीचर्स

Kia Carens Facelift design will replace Innova Crysta, design revealed, know features

  • फ्रंट डिजाइन की तस्‍वीरें आई सामने
  • फीचर्स में हो सकता है बड़ा बदलाव

Kia Carens Facelift Design: भारतीय मार्केट में किआ की कारें काफी लोकप्रिय हैं। अब किआ कम्‍पनी अपनी कैरेंस (Carens)  कार का फेसलिफ्ट (Facelift) मॉडल लॉन्‍च करने की तैयारियों में लगी हुई है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को लेकर लगातार परीक्षण करते हुए देखा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले भी कार की कई छासूसी छवियां सामने आई है। लेकिन फिर एक बार और किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) को परीक्षण करते हुए देखा गया है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के परीक्षण के दौरान डिजाइन (Kia Carens Facelift Design) के नए विवरण सामने आये हैं। तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी के बाहरी डिजाइन और स्‍पेशिफिकेशन के बारे में।

Kia Carens Facelift के लॉन्‍च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी XL6, महिन्‍द्रा मराजो, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा और मारुति अर्टिंगा जैसी कारों से हो सकता है।

बता दें कि किआ कम्‍पनी आने वाले वक्‍त किआ आधारित नई EV की तैयारी कर रही है। कम्‍पनी से साल 2025 की दूसरी छमाही के लॉन्‍च भी कर सकती है।

हाल ही में स्‍पाई की गई किआ कैरेंस फेसलिफ्ट फ्रंट डिजाइन की तस्‍वीरें।

Kia Carens Facelift स्‍पाई डिजाइन (Exterior Design)

परीक्षण के दौरान आई तस्‍वीरों में फ्रंट के डिजाइन (kia Carens Facelift Design) में हैडलैम्‍प उपलब्‍ध कराये गये हैं। हैडलैम्‍प का आकार त्रिकोणीय दिखाई देता है। साथ ही इसमें अलॉय व्‍हील और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर साइट में एल आकार की स्‍टॉप लाइट मिलने जा रही है। साथ ही एलईडी टेललैंप शार्क फिन एंटीना के साथ रूफ रेल्‍स उपलब्‍ध कराया जायेगा।

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट पावरट्रेन (Engine)

किआ कैरेंस के पावरट्रेन की बात करें तो इसके इंजन (Engine) में बदलाव देखने की सम्‍भावनाएं बहुत ही कम हैं। इसमें 1.5 लीटर NA पेट्रोल 115 एचपी पावर, 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 एचपी पावर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 एचपी पावर के साथ ही मिल सकता है। इसके अलावा कार 7 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्‍पीड iMT, 7 स्‍पीड डुअल क्‍लच ऑटो और 6 स्‍पीड टॉक कन्‍वर्टर के साथ उपलब्‍ध होगी।

इंजनपावर
1.5 लीटर NA पेट्रोल115 एचपी
1.5 लीटर डीजल116 एचपी
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल160 एचपी
________Engine Highlights

मौजूदा किआ कैरेंस एसयूवी।

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट पावरट्रेन (Cabin Features)

किआ कैरेंस से जुड़ी कार फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा मौजूदा किआ कैरेंस के अपडेटेड फीचर्स के अलावा नए फीचर्स भी उपलब्‍ध कराये जा जायेंगे। जिसके अन्‍तर्गत पावर्ड सीट्स, डुअल जोन क्‍लाइमेंट कंट्रोल, बड़ा टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम, कनेक्टिड तकनीक और एयरबैग उपलब्‍ध कराये जा सकते हैं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इसमें ADAS तकनीक का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट कीमत (Price)

बता दें कि मौजूदा किआ कैरेंस की भारतीय बाजार में 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.67 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक की कीमत (Price) है। लेकिन आगामी Carens Facelift बड़े बदलावों के साथ उपलब्‍ध होगी है, जिसके चलते इसकी कीमत में स्‍वाभावित रूप से बढ़ोत्‍तरी हो सकती है। माना जा रहा है इसकी की कीमत की शुरूआत 12.50 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से हो सकती है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

धांसू डिजाइन के साथ Jeep Meridian Facelift होगी लॉन्‍च, परीक्षण में हुआ खुलासा, मिलेगी ADAS तकनीक और पावरफुल इंजन  

Leave a comment