Kia Partnership with Body Deol: किआ ने कार कनेक्‍टेड टैक्‍नोलॉजी के लिए Body Deol से की पार्टनरशिप

Kia Partnership with Body Deol: किआ ने कनेक्‍टेड कार टेक्‍नोलॉजी को लेकर भारतीय एक्‍टर बॉबी देओल के साथ पार्टनरशिप की है। बॉबी देओल भारतीय बालीवुड इंडस्‍ट्री के अभिनेता हैं।  

Kia Partnership with Bobby Deol: Kia partners with Bobby Deol for new car connected technology

Kia Partnership with Body Deol: किआ के कार सेंगमेंट में सेल्‍टोस एक लोकप्रिय कारों में से एक है। Kia Seltos  को भारतीय बाजार में 2019 में उतारा था। वहीं पिछले वर्ष कम्‍पनी ने किआ के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में लॉन्‍च किया था और किआ का फेसलिफ्ट वर्जन भी लोगों को पसंद आने लगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अब Kia कंम्‍पनी ने घोषणा की है कि वह अपनी कार कनेक्‍ट टेक्‍नोलॉजी (Car Connect Technology) के लिए फिल्‍म कलाकार बॉबी देओल (Boby Deol) से पार्टनरशिप करने जा रहे हैं। अब बॉली देआल किआ की कारों के लिए कैंपेन (campaign) करेंगे।

बता दें कि, बॉबी देओल (Boby Deol) भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बड़़े कलाकारों में एक है। पहले उनकी ज्‍यादा लोकप्रियता नहीं थी, लेकिन कुछ समय पहले बॉबी देओल ने ‘एनिमल और आश्रम’ जैसी फिल्‍मों में मुख्‍य किरदार निभाया है। और यह फिल्‍म हिट हो गई। इसी के चलते Boby Deol काफी लोकप्रिय हो गये हैं और उनकी मार्केट में डिमांग भी बढ़ गई हैं।

Kia Seltos फीचर्स

Kia Seltos के फीचर्स (Feature) की बात करें तो इसमें सेफ्टी (Safety) लिए ADAS तकनीक का प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी में 17 ADAS फीचर्स मौजूद हैं, जिसके अन्‍तर्गत फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, स्‍मार्ट क्रूज कंट्रोल स्‍टॉप एंड गो, ब्‍लाइंड स्‍पॉट कोलिजन वार्निंग के अलावा, रियर क्रॉस ट्रेफिक कोलिजन वॉर्निंग, लेन असिस्‍ट, सेफेस्‍ट एक्जिट अलर्ट के साथ हाई बीम जैसी सुविधा दी जाती है।

इन्‍हें भी पढ़ें… अभिनेत्री Kusha Kapila के घर आया नया मेहमान Marcedes Benz E Class, इसकी कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

वहीं इसके अन्‍य फीचर्स में लाइव लोकेशन, इंजन स्‍टार्ट अलार्म नेविगेशन सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्‍टम, प्रीमियम क्‍वालिटी साउण्‍ड सिस्‍टम्,, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, 10.25 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे फीचर्स इसमें मिलते है।

Kia Seltos पावरट्रेन

Kia के कार इंजन (Engine) की बात करें तो 2023 से पहले किआ की Seltos कार में 1.4 लीटर टर्बों इंजन मिलता था। लेकिन 2023 के बाद इसे अपडेट करके एक नया 1.5 लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन के साथ बदल दिया गया। 1.5 लीटर का इंजन 253 एमएन का टॉर्क जनरेट करता है और यह 158 बीएपपी की पावर देता है। साथ ही इसमें 6 स्‍पीड iMT या 7 स्‍पीड DCT ट्रांसमिशन उपलब्‍ध होता है।

वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ-साथ 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में किसी भी प्रकार बदलाव नहीं किया गया है। इसका डीजन इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉक जनरेट करता है और इसे 6 स्‍पीड iMT और 6 स्‍पीड टॉर्क्‍ कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प में जोड़ा जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा नेचुरली एस्पिरेटे पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और साथ ही, 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रासमिशन और ivt ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प में उपलब्‍ध कराया जाता है।

Kia Seltos Price

Kia Seltos की कीमत वेरिएंट के आधार अलग-अलग है।

Kia Car VariantPrice
Seltos HTK+ पेट्रोल CVT15.40 लाख
Seltos HTK+ डीजल AT16.90 लाख
इन्‍हें भी पढ़ें…

New Maruti Swift 2024 ने जापान NCAP क्रैश सेफ्टी परीक्षण पाई 4 स्‍टार रेटिंग, Launch Date नजदीक  

Mahindra Bolero Neo Plus Launched: अब भूल जाइये पुरानी 7 सीटर बोलेरो, कम दाम में आ गई 9 सीटर

Leave a comment