
Kia Carnival MPV And EV9 Suv : फोर व्हीलर कार निर्माता कम्पनी किआ अपनी दो कार 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें कार्निवल एमपीवी (Kia Carnival MPV) और ईवी9 इलैक्ट्रिक (EV9) कार शामिल है। कार्निवल एमपीवी मॉडल पहले से भी भारत में मौजूद है लेकिन अब कम्पनी इसका अपडेट वर्जन ला रही है, जो फेसलिफ्ट होगा।
बता दें कि कम्पनी शुरूआत में किआ कार्निवल एमपीवी को इम्पोर्ट करेगी, लेकिन बाद में भारत में ही असेंबल करेगी। वहीं माना जा रहा भारतीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है। किआ कमपनी दोनों कार की कीमत (Price) का ऐलान जल्द कर सकती है।
Kia Carnival MPV इंजन
अन्य देशों में Kia Carnival MPV 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइ्रब्रिड और 3.6 लीटर V6 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। वहीं भारतीय देश में यह लक्जरी कार 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश होगी।

Kia Carnival MPV फीचर्स
कार्निवल एमपीवी 7, 9 और 11 सीट के विकल्प में उपलब्ध होगी। लेकिन भारतीय बाजार में इन सभी कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च होगी या किसी एक के साथ, अभी यह स्पष्ट नहीं है। वहीं किआ कार्निवल एमपीवी आधुनिक फीचर्स के साथ काफी लक्जरी भी होने जा रही है। इसमें 12.3 इंच डुअल डिस्प्ले मिलने जा रही है, जो एक फ्रंट और दूसरा रियर साइड में होगी। साथ ही इसमें हैडअप डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर डैश कैमरा उपलब्ध होने वाला है।
Kia EV9 इलैक्ट्रिक कार स्पेशिफिकेशन
भारत में किआ का ईवी9 मॉडल प्रीमियम कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगा। इसका निर्माण इम्पोर्टेड, 3 लाइन वाली एसयूवी एक ई GM फ्लेक्सिबल स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर होगा। यह तकनीक हुंडई और किआ की ईवी6 इलैक्ट्रिक कार में पहले से शामिल है। Kia EV9 Suv काफी पावरफुल एसयूवी होने जा रही है। ग्लोबल मार्केट में ईवी9 एसयूवी तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होती है, जिसमें दो एसयूवी में सिंगल मोटर RWD और डुअल मोटर AWD के साथ आती है।
वहीं इसकी कीमत को लेकर माना जा रहा है कि यह BMX iX के समान हो सकती है। BMX iX कीमत के अनुसार ईवी 9 की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
भारत में Citroen Basalt SUV लॉन्च, सभी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध
Tata Curvv Coupe एसयूवी का हुआ खुलासा, तीन इंजन विकल्प में होगी पेश, इस दिन होगी लॉन्च