इस दिन तहलका मचाने आ रहा BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर, कीमत सुन उड़ जायेंगे होश, हुआ खुलासा

BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर अगले माह में लॉन्‍च (Launch Date) हो रहा है और साथ ही इसकी रेंज लगभग 130Km किेलोमीटर की मिलने जा रही है।

BMW CE 04 electric scooter is coming to create a sensation in the range of 130, you will be shocked to know the price, know full details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • बीएमडब्‍ल्‍यू के इस स्‍कूटर में मिलेगी 130 किलोमीटर की रेंज
  • 1.40 घंटे में किया जा सकता है फुल चार्ज

बीएमडब्‍ल्‍यू मोटोराड कम्‍पनी ने अपने शानदार और मोस्‍ट अवेटेड BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर का साल 2022 में खुलासा किया था। वहीं अब कम्‍पनी इसे 24 जुलाई 2024 में लॉन्‍च (Launch Date) करने जा रही है और इसकी डिलीवरी भी लॉन्‍च के बाद शुरू कर दी जायेगी।

BMW की गाडि़यों को पसंद करने वाले ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। BMW CE 04 Electric Scooter में 8.9 kwh की बैटरी मिलती है और साथ ही इसकी रेंज लगभग 130 किेलोमीटर की मिलने जा रही है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 10 रुपये (एक्‍स शोरूम) उपलब्‍ध हो सकता है। तो चलित जानते हैं BMW CE 04 की और डिटेल के बारे में।

BMW CE 04 Electric Scooter डिजाइन

बीएमडब्‍ल्‍यू CE 04 को कुछ अलग डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह स्‍कूटर साइंस फिक्‍शन फिल्‍म जैसा फ्यूचरिस्टिक लगता है। इस स्‍कूटर को फ्लैट बॉडी शेप का डिजाइन दिया गया है। इसकी सीट काफी आरामदायम दिखाई देती है, जिसकी ऊंचाई 780 मिमी की है और इसकी सीट को 800 मिमी तक ऊंचा उठाया जा सकता है। इसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस Electric Scooter में लूप फ्रेम हैस मिलता है, जिसके फ्रंट में सिंगल ब्रिज टेलीस्‍कोपिक फोक उपलब्‍ध होता है।

BMW CE 04 पावरट्रेन

BMW CE 04 की बैटरी (Battery) की बात करें तो इसमें 8.9 kwh की बैटरी मिलती है, जिससे यह इलैक्ट्रिक स्‍कूटर 130km का रेंज (Range) देता है। यह इलैक्ट्रिक स्‍कूटर 50 kmh की स्‍पीड मात्र 2.6 सेकेंड में बना लेता है।

वहीं CE 04 Electric सकूटर 42 बीएचपी की पावर और 62 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। और मात्र 4 घंटे में फुल बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और वहीं यदि हाई स्‍पीड चार्जर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो 4 घंटे का चार्जिंग समय घटकर 1 घंटा 40 मिनट हो जाता है।

Battery8.9 kwh
Range130km
Power42 bhp और 62 Nm
_______BMW CE 04 Hightlight

BMW CE 04 फीचर्स

CE 04 Scooter में 10.25 इंच की टीएफटी डिस्‍पले मिलती है, जो नेविगेशन और कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस है और साथ ही, इसमें फोन चार्जर की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा यह स्‍कूटर लम्‍बाई में बड़ा होने के कारण इसमें सामान रखने के लिए ज्‍यादा स्‍टोरेज मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं सुरक्षा से दृष्टि से राइड करने हेतु तीन मोड मिलते हैं, जिसमें रोड, रेन और इको शामिल हैं। वही सम्‍भावना है कि इसमें ABS प्रो जैसी सुविधा के साथ-साथ डायनामिक ट्रेक्‍शन कंट्रोल मिल सकता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

1.20 लाख रुपये में GT Texa Electric Bike हुई लॉन्‍च, 4 घंटे में होती चार्ज, सभी सुविधाओं से लैस

Leave a comment