जानें, किफायती दाम में Thar Roxx, 3 डोर थार से कितनी अलग ?, मिल रहे 10 वेरिएंट और शानदार फीचर्स

Know, mahindra Thar Roxx at an affordable price, how different is it from the 3 door Thar?, 10 variants and great features available

  • कई कलर वेरिएंट भी उपलब्‍ध
  • पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्‍प

Mahindra Thar Roxx : भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा की पावरफुल 5-डोर महिन्‍द्रा थार को लॉन्‍च कर दिया गया है, जिसका नाम नया नाम Mahindra Thar Roxx है। इस एसयूवी में काफी पावरफुल इंजन मिलता है और यह ऑफरोडिंग करने वालों को काफी पसंद आ सकती है। थार रॉक्‍स को कई वेरिएंट के साथ पेश किया गया है और साथ ही इसमें कई कलर विकल्‍प भी उपलब्‍ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा 5 दरवाजा थार को किफायती दाम के साथ कई नई तकनीक के फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये हैं। बता दें कि Thar Roxx की डिलीवरी को 3 अक्‍टूबर से शुरू किया जायेगा। तो चलिए जानते हैं फीचर्स (Features), वेरिएंट (Variant) और कीमत के साथ बारें में।

Mahindra Thar Roxx डिजाइन और कलर

नई 5 दरवाजा थार को 3 दरवाजा थार से भी शानदार डिजाइन (Design) दिया गया है। इसके अन्‍तर्गत एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलाइट्स, सर्कुलर फॉग लाइट्स, नए डिजाइन के साथ बम्‍पर, अपडेटेड ग्रिल, टेलगेट माउंट स्‍पेयर व्‍हील और एलईडी टेललाइट उपलब्‍ध कराई गई है।

इन्‍हें भी पढ़ें…75000 की शुरूआती कीमत के साथ तीन OLA Electric Bike लॉन्‍च, मिलेगी 248 km की अधिकतम रेंज

वहीं Thar Roxx की लम्‍बाई 4428 मिमी, ऊंचाई 1923 मिमी और चौड़ाई 1870 मिमी है। इसमें फ्यूल अधिकतम 57 लीटर तक भरा जा सकता है और इसका व्‍हीलबेस 2850 मिमी का है। व्‍हीलबेस बड़ा होने से पेसेंजर इसमें आसानी से सफर कर सकते हैं।

thar roxx Red colour

वहीं बात इसके कलर (Colour) की तो नई Thar में 7 शानदार कलर उपलब्‍ध कराये गये हैं, जिसमें एवरेस्‍ट व्‍हाइट, फॉरेस्‍ट ग्रीन, नेबुला ब्‍लू और टेंगो रेड के अलावा अन्‍य कलर शामिल हैं।

Mahindra Thar Roxx कीमत और वेरिएंट

महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा कम्‍पनी ने थार रॉक्‍स को कुल 10 वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ 4 वेरिएंट है और डीजल इंजन के साथ 6 वेरिएंट मिलते हैं। वहीं इसकी शुरूआती कीमत (Price) 12.99 लाख रुपये है। और सबसे महंगा वेरिएंट 19.99 लाख रुपये में मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… भारत में Maruti जल्‍द ला रही Hustler मिनी एसयूवी, परीक्षण में हुआ खुलासा, टाटा पंच से हो सकता है मुकाबला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Introductory Ex-showroom Price
Petrol
VariantManualAutomatic
MX1 RWDRs 12.99 lakhNot Applicable
MX3 RWDNot ApplicableRs 14.99 lakh
MX5 RWDRs 16.49 lakhRs 17.99 lakh
AX7L RWDNot ApplicableRs 19.99 lakh
Diesel
VariantManualAutomatic
MX1 RWDRs 13.99 lakhNot Applicable
MX3 RWDRs 15.99 lakhRs 17.49 lakh
AX3L RWDRs 16.99 lakhNot Applicable
MX5 RWDRs 16.99 lakhRs 18.49 lakh
AX5L RWDNot ApplicableRs 18.99 lakh
AX7L RWDRs 18.99 lakhRs 20.49 lakh
____Varient And Price

Mahindra Thar Roxx इंजन

5- डोर Thar Roxx में काफी पावरफुल इंजन (Engine) मिलता है। इसमें 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल मिलता है यह इंजन 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह सिर्फ RWD ड्राइवट्रेन के साथ आती है।  

mahindra Thar Roxx roof

वहीं इसमें दूसरा इंजन, 2.2 लीटर डीजल इंजन उपलब्‍ध होता है, जिसमें 175 पीएस पावर के साथ 370 एनएम का टॉर्क मिलता है। और यह RWD और 4WD ड्राइवट्रेन के साथ आता है। दोनों ही इंजनों में 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्‍प मिलता है।

Mahindra Thar Roxx फीचर्स

5-दरवाजे वाली इस SUV में 10.25 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, रियर सीट, आर्मरेस्‍ट और हिल एसेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें अलावा इसमें रियर कैमरा, यूएसवी चार्जिग पोर्ट और फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर उपलब्‍ध है।

वहीं सुरक्षा (Safety features) की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ECS यानी इलैकट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, 4 डिस्‍क ब्रेक और लेवल 2 ADAS तकनीक मिलती है।

Leave a comment