
Lamborghini Urus SE : यदि आप भी महंगी और लक्जरी कारों का शौक रखते है और कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिसका बाहरी डिजाइन काफी शानदार है और अन्दर से भी लक्जरी है। लैम्बोरगिनी कार मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी अपनी नई कार Lamborghini Urus SE को भारत देश में लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग 7 अगस्त 2024 को होने जा रही है।
Lamborghini Urus SE कीमत
वहीं बात करें इसकी कीमत की तो Urus की पहली लक्जरी कार को भारत में साल 2018 में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये थी। इसके बाद S मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया जो कि 4.18 करोड़ रुपये की कीमत में था। वहीं अब Lamborghini Urus SE कीमत (Price) 4.18 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होने जा रही है। वहीं इसका सीधा मुकाबला ऑडी आरएसक्यू8, पोर्श कैयेन जीटीएस और एस्टन डीबीएक्स 707 जैसी हाई लक्जरी कारों से होने वाला है।
इन्हें भी पढ़ें… तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार, कीमत 39 करोड़, कम्पनी ने किया नई कार का खुलासा

Lamborghini Urus SE डिजाइन और फीचर्स
Urus SE में पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ा नया बोनट दिया गया है और साथ ही मैट्रिक्स तकनीक के साथ नए एलईडी सिग्नेचर और पतले दिखाई देने वाल एलईडी हैडलैम्प मिलते हैं। इसके अलावा इसके रियर में टेलगेट और बम्पर को भी संशोधित किया गया है। वहीं इसके केबिन में 12.3 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, एसी वेंट, एयरबैग, प्रीमियम साउण्ड सिस्टम और साथ ही नया डैशबोर्ड पैनल मिलता है। इसके अलावा इस कार कई लक्जरी फीचर्स (Features) से जोड़ा गया है।
इन्हें भी पढ़ें… मार्केट में जल्द आ रही लक्जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा
Lamborghini Urus SE पावरट्रेन
लैमबोर्गिनी उरूस एसई में 4.0 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन वाला हाईब्रिड इंजन मिलता है। इस लक्जरी कार में 25.9kwh की लिथियम आयन बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है और साथ ही इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Lamborghini Urus SE का हाईब्रिड इंजन 800 एचपी के साथ पावर देता है और 950 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
Urus SE की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रतिघंट की उपलब्ध कराई जा रही है और साथ ही यह कार 3.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा बात करें इसके इलैक्ट्रिक पावरट्रेन की रेंज की तो यह 60 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है।