
- पेट्रोल इंजन के साथ मिलता हाईब्रिड इंजन
- 3.4 सेकेंड में पकड़ में पकड़ लेती 0-100 kmh की स्पीड
भारतीय बाजार में महंगी और लक्जरी कार निर्माता कम्पनी लैम्बॉर्गिनी ने अपनी सुपरकार ‘उरुस एसई’ (Lamborghini Urus SE) को लॉन्च (Launched) कर दिया है। इस कार की कीमत (Price) 4.57 करोड़ रुपये है। उरुस SE में प्लग इन हाइब्रिड तकनीक भी उपलब्ध होती है। वहीं इस कार में शानदार डिजाइन और फीचर्स मिलते हैं।
Lamborghini Urus SE में मिलता शानदार डिजाइन
नई Lamborghini Urus SE में एलईडी मैट्रिक्स और नए हैडलैम्प के साथ सी शेप में डीआरएल मिलते हैं। और साथ ही अपडेट किया हुआ बम्पर और नया एयर इंटेक दिया गया है। वहीं रियर साइड की बात करें तो इसमें Y शेप की एलईडी टेल लाइट्स और एक नया टेलगेट दिखाई देता है। इसके अलावा नए अलॉय व्हील और नया रियर बम्पर मिलता है। इसके बोनट पर नई कैरेक्टर लाइन्स मिलती है। वहीं कम्पनी का दावा है कि एयरोडायनामिक के साथ कूलिंग दक्षता में सुधार हुआ है।
इन्हें भी पढ़े… 600 km की रेंज में शानदार एसयूवी Tata Curvv EV भारत में हुई लॉन्च, ADAS फीचर्स से लैस

Lamborghini Urus SE फीचर्स और इंटीरियर
नई उरुस एसई में नया अपडेट किया हुआ केबिन डिजाइन दिया गया है। वहीं इसमें फीचर्स (Features) में 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन मिलता है। इसमें नए डिजाइन के AC वेंट, नए पैनल और डेशबोर्ड कवरिंग और जयादा रिस्पॉन्सिव UI के साथ डेडिकेटेड टेलीमेट्री सिस्टम दिया गया है।
Lamborghini Urus SE इंजन और इलैक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक
नई लैम्बोर्गिनी में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन उपलब्ध होता है। जोकि 612 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। साथ ही इसका इंजन (Engine) 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इंजन | 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन |
बैटरी पैक | 25.9kwh की लिथियम आयन बैटरी |
टॉप स्पीड | 312 kwh |
इन्हें भी पढ़ें… Range Rover का धाकड़ Sport EV का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक
इसके अलावा इस लक्जरी कार को इलैक्ट्रिक मोटर के साथ 25.9kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक को भी जोड़ा है। इस कार की संयुक्त रूप से क्षमता 789 बीएचपी पावर है और यह 950 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। नई उरुस 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक दोड़ाया जा सकता है। Lamborghini Urus की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
इन्हें भी पढ़े…
MG Comet EV Price : सस्ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्जरी कार जैसी सुविधा