
- लैंड रोवर डिफेंडर की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में होगी बिक्री
Land rover defender New Updated: लैंड रोवर डिफेंडर तीन पंक्ति में, पहली पंक्ति के साथ अब दूसरी पंक्ति में भी कैप्टन चेयर दी जा रही है। इस एसयूवी को अभी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बेचा जायेगा।
Land rover defender New Updated: साथ ही अपडेटेड डिफेंडर SUV में केबिन के साथ इंजन में भी बदलाव कर और शक्तिशाली बनाया गया है, जिसमें डीजल इंजन के साथ एक प्लग इन हाईब्रिड इंजन शामिल होता है। यह इंजन तीन सिलेंडर के साथ आता है। कम्पनी ने द्वारा अपनी डिफेंडर में बदलाव काफी लम्बे समय बाद किया गया है।

Land rover defender New Updated Engine
डी300 इंजन को रेंज रोवर से ज्यादा पावरफुल बनाते हुए इसमें डी350 के इंजन से अपडेट किया गया हे। इस इंजन की पावर 50hp और 50 Nm – 350 hp और 700 Nm तब बढ़ सकती है। अपडेटेड डिफेंडर (Updated Defender) का इंजन आसानी से एसयूवी को खींच सकता है। इंजन के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं। लेकिन वहीं डी300 के साथ मौजूदा इंजन 7.0 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ लेता है तो वहीं डी350 का इंजन लगाये जाने पर स्पीड में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें…MahindraNew Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी
इसके साथ ही P400 इंजेनियम स्ट्रेट सिक्स पेट्रोल को JLR के सुपरचार्ज्ड 5.0 लीटर V8 के 425 hp वेरिएंट से अपडेट किया गया है। साथ ही प्लग इन हाईब्रिड डिफेंडर को 2.0 लीटर चार सिलेंडर इंजन को इवोक और डिस्कवरी स्पोर्ट पीएचईवी में इस्तेमाल किए गए P300e व्यवस्था से बदला गया है। P300e डिफेंडर में 1.5 लीटर के साथ तीन सिलेंडर का इंजन मिलता है। यह इंजन 310 hp की पावर जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें..अब Thar का खेल खत्म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास
विदेशी बाजारों में Land rover defender Updated एस, एक्स डायनेमिक एसई, एक्स, वी8 और एक्स डायनेमिक एचएसई वेरिएंट के ट्रिम्स की रेंज में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 110, 90 और 130 बॉडी स्टाइल का समान ऑप्शन मिलता है।
New Updated Land rover defender Cabin
वहीं हम इसके केबिन की बात करें तो तीन पंक्ति वाले Land rover defender 130 हेतु नई कैप्टन चेयर लगाइ गई है। इस कैप्टन चेयर में हीटिंग, वेंटिलेशन की सुविधा के साथ कप होल्डर भी उपलब्ध कराये गये हैं। यह चेयर यात्रा करने में काफी आराम दायक होती है। इसके अलावा Land Rover defender की नई अपडेटेड सीटें पावर एडजस्टेबल भी हैं।
बता दें कि, New Updated Land rover defender भारत में उपलब्ध होगी या नही, इस विषय पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय मार्केट में वर्तमान समय में 90, 110 और 130 बॉडीस्टाइल में एसयूवी सेल की जा रही है। इनकी कीमत 98.5 लाख् रुपये, 97 लाख रुपये और 1.39 करोड़ रुपये निर्धारित है। इसके अलावा यह 2.0 लीटर, 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0 लीटर डीजल, 5.0 लीटर वी8 पेट्रोल, और 2.0 लीटर पेट्रोल प्लग इन हाईब्रिड जैसे पांच इंजन विकल्प में मौजूदा है।