दुनियाभर में लक्जरी गाडि़यों के लिए मशहूर LEXUS कम्पनी ने भारत के बाजार में कदम रखने हुए LEXUS LM 350h Car Launch कर दी है। वहीं इसकी Price की बात की जाये LEXUS की कारें प्रीमियम होने के साथ साथ काफी महंगी भी होती है।

- LEXUS कम्पनी की सभी गाडि़यां होती है लक्जरी और प्रीमियम
- हुए LEXUS LM 350h कार को अलग-अलग कलर वेरिएंट में भी रहेगी मौजूद
LEXUS LM 350h Car Launch : दुनियाभर में लक्जरी कारों के निर्माण में LEXUS कम्पनी का भी नाम शामिल है और साथ ही यह कम्पनी दुनियाभर में अपनी लोकप्रियता के लिए भी जानी जाती है। वहीं अब लेक्सस भारत में भी अपनी कारें बेचने जा रही है।
अन्य देशों के मुकाबले भारत में लेक्सस की कारों की बिक्री की मांग ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि भारतीय ग्राहकों इस कम्पनी की कार महंगी लग सकती है। लेकिन लक्जरी गाड़ी के शौकीनों के लिए LEXUS Car अच्छा विकल्प हो सकती हैं। LEXUS की कारे पूरी तरह लक्जरी कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जाती हैं। वहीं लेक्सस ने भारत में अपनी पहली गाड़ी LEXUS LM 350h Car Launch कर दिया है। वहीं इनके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो हर कोई इसका दीवाना है।

LEXUS LM 350h Car Exterior & Design
LEXUS LM 350h MPV Car के बाहरी के डिजाइन की बात जाये तो इसमें स्लीक ट्रिपल-बीम एलईडी हैडलाइट मिलता है। साथ ही यग फ्रंट ग्रिल और विडों फ्रेंम जिसका काफी आकर्षक लुक है और एलॉय व्हील देखने को मिलता है। इसका फ्रंट ग्रिल क्षेत्र इंजन को बेहतरीन एयर कूल करता है। साथ ही यह कार कई कलर में भी मौजूद रहेगी।
Read Also : वॉल्क्सवैगन ने किये Taigun GT Line and GT Plus Sport कार वैरिएंट पेश

c Specification & Feature
लेक्सस अपनी कारों में काफी बेहतरीन फीचर्स देता है। LEXUS LM 350h MPV Car 7 सीट और 4 सीट विकल्प के साथ मौजूद होगी। इसके एसी में इन्फ्रारेड सेंसर लगा हुआ है और रियर ऑडियो आउटपुट सिस्टम, 48 इंच का बड़ा टच स्क्रीन, थियेटर की तरह दिखने वाली चौड़ी रिक्लाइनर ऑटोमेशन सीट, ऑटोमन हीटर, पूरे इंटीरियर में क्लाइमेंट कंट्रोल, ऑडियो आउटपुट सिस्टम (फ्रंट के लिए अलग और रियर के लिए अलग), सॉफ्ट ऑपरेटिंग दरवाजे और पावर स्लाइडिंग दरवाजे के लिए सी-सॉ हैंडल स्विच जैसे कई प्रीमियम फीचर्स इस कार में देखने को मिलने वाले हैं।

LEXUS LM 350h Car Price in India
भारतीय नागरिकों को लिए इसका प्राइस ज्यादा हो सकता है। लेकिन प्रीमियम और लक्जरी कारों की इच्छा रखने वालों के लिए यह कार काफी बेहतरीन साबित होने वाली है। यह कार ग्राहकों को LEXUS LM 350h Price 2 करोड़ रुपये से लेकर 2.5 करोड़ रुपये में मिलने वाली है। इस गाड़ी प्री-बुकिंग कम्पनी ने पहले ही लेनी शुरू कर दी है।
Read Also : Tata Nexon SUV के धड़ाधड़ आ रहे वैरिएंट, जल्द होगी Tata Nexon CNG Launch

LEXUS LM 350h Car Engine
लेक्सस एलएम 350एच एमपीवी इंजन में 2.5 लीटर, 4 सिलेण्डर का इंजन लगा हुआ है, जो काफी पावर फुल है। और इसे निकेल मेटल हाईड्राइड बैटरी के साथ जोड़ा है, जो ऑटो मेटिक रूप से बैटरी को चार्ज कर सकता है। साथ ही इंजन 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और पावर 190 बीएचपी है।
वहीं इसकी इलेक्ट्रिक मोटर में 184 किलोवाट की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। LEXUS LM 350h MPV Engine में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी लगा हुआ है।इसकी इंजन की अधिकतम स्पीड 190km/h है। साथ ही यह 8.7 सेंकेंड में 100 किलोमीटर तक स्पीड बना लेता है।