
- इलैक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5 का पेट्रोल इंजन
exus NX 350h Overtrail Launch: जापान की टोयोटा कम्पनी की लग्जरी कार डिविजन Lexus ने अपनी न्यू कार Lexus NX 350h Overtrail को Launch दिया है। लेक्सस द्वारा इस कार की कीमत 71.17 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है।
Lexus NX 350h Overtrail Launch : लेक्सस इंडिया कम्पनी जापान की टोयोटा का ही लग्जरी कारों का डिविजन है। टोयोटा की सभी लग्जरी कारें लेक्सस द्वारा ही बनाई जाती हैं। Lexus NX 350h Overtrail कार एक्सक्विजिट और लक्जरी ट्रिम्स में उपलब्ध हो रही है। लेक्सस की इस कार का बाहरी और इंटीरियर डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है और इसमें काफी जयादा फीचर्स दिये गये हैं।
इस कार में एडाप्टिव वेरिएबल संस्पेंशन और ब्लैक आउट एलीमेंट के साथ बाहरी डिजाइन में एक नया कलर ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा। साथ हीं, बताया जा रहा है Lexus NX 350h Overtrail Car की पहले की अपेक्षा 3.82 लाख की कीमत ज्यादा है। अब Lexus NX 350h Overtrail Car Price 71.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Lexus NX 350h Overtrail Design & Exterior
Lexus 350h Overtrail एडिशन ‘मून डेजर्ट’ नाम के कलर के एकसक्लूसिव एडिशन में भी मिलती है। मून डेजर्ट कलर को हाल में लॉन्च हुई ‘थार अर्थ एडिशन’ में देखा गया था। लेक्सस की इस कार में विंग, मिरर, डोर हैंडल, रूफ रेल और डोर हैंडल पर अलग तरह का ब्लैक आउट एलिमेंट दिया गया है। Lexus 350h Overtrail कार ‘एसयूवी आउटडोर’ से मेल खाती है।

इन्हें भी पढ़ें… Zomato CEO Car Collection: जोमाटो के CEO ने खरीदी इतनी महंगी कार, हर कोई हैरान
इसी के चलते कम्पनी ने इसके टायर और अलॉय व्हील में बदलाव किया है। इसमें 20 इंच का ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा में ऑल टेरेन टायर्स के साथ एडेप्टिव 15mm अतिरिक्त ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह मून डेजर्ट के अलावा अन्य 7 कलर में भी उपलबध कराई जायेगी।
Lexus NX 350h Overtrail Specification & Feature
टैक्सोन की Lexus NX 350h Overtrail कार में टाटा कम्युनिकेशन मॉड्यूल (DCM) कनेक्टेड टैक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। इसमें कार ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, फाइंड माई कार, चोरी से रोकने के लिए ई-कॉल और ड्राइवर अलर्ट फैसिलिटी देखने को मिलती है।

इसके अलावा इसके Feature में बेहतरीन स्पीकर साउंड सिस्टम, एक पावर्ड टेलगेट, कलर हैडअप डिस्पले, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है और इसके साथ ही ADAS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें… लग्जरी कारों का बाप LEXUS LM 350h Car लॉन्च, जाने इसके प्रीमियम फीचर्स
Lexus NX 350h Overtrail Powertrain

Lexus NX 350h Overtrail कार में चौथी पीढ़ी का हाईब्रिड सिस्टम लगाया गया है। लेक्सस एनएकस 350एच कार में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इन लाइन 4 सिलेंडर मौजूद हैं। साथ ही इसका इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। इस कार का इंजन 240bhp की पावर देता है। लेक्सस की इस कार के एयरोडायनामिक्स पर ज्यादा फोकस किया गया है।