
Lightyear Solar Electric Car: तेजी से बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के चलते पेट्रोल और डीजल गाडि़यों के विकल्प पर काम किया जा रहा है और सरकारें भी इसके प्रति कई नीतियां भी बना रही है। इसी के चलते अब दुनियाभर में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की शुरूआत हो चुकी है और इनकी मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। इलैक्ट्रिक वाहन शून्य उत्सर्जन के साथ चलते हैं और प्रदूषण नहीं करते। यदि ग्लोबल मार्केट में पूरी तरह से इलैक्ट्रिक वाहन उतार गए तो ग्लोबल वार्मिंगे में स्वाभाविक तौर पर कमी देखी जायेगी।
इसी को देखते हुए लाइटइयर (Lightyear) कम्पनी ने अपना पहला ‘लाइटइयर 0 सोलर’ (Lightyear 0 Solar) कार का निर्माण का शुभारम्भ कर दिया है। इसको लेकर कम्पनी का दावा है कि यह Lightyear Solar Electric Car में एक बार फुल चार्ज करने पर 695 किलोमीटर तक दौड़ने क्षमता है। इसके अलावा इस कार में नई तकनीक के फीचर्स और अन्य कारों की तरह कई सभी सुविधाएं मिलती हैं।
ये भी पढ़ें… गरीबों के लिए आ गई Yakuza Karishma EV, बाइक के Price में ले जायें घर, जानें पूरी डिटेल
Lightyear Solar Electric Car Specification, Bettery And Range
इसकी छत, ट्रंक ढक्कन और हुड का ढका हुआ है, जिस कारण इसका लुक कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। इसके सभी सोलर पैनल को इस तरह से छुपाया गया है कि किसी को सोलर पैनल न दिखाई दे। इस कार के सोलर पैनल के द्वारा 60 kwh की बैटरी को आसानी चार्ज किया जा सकता है।

इस कार को फुल चार्ज होने पर 625 किलोमीटर तक आसानी यात्रा की जा सकती है। इस Solar Electric Car में डबल कर्वेचर सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो कि 5 वर्ग मीटर का है। डबल कर्वेचर सोलर होने से कार में अतिरिक्त 70 km की रेंज (Range) मिलती है, जिस कारण कुल रेंज 695 किलोमीटर हो जाती है।
Lightyear Solar Electric Car Price
बता दें कि 2022 में एक आयोजन के दौरान Lightyear कम्पनी ने एलान किया था कि वह अपना पहला उत्पाद सौर ऊर्जा से चलने वाली इलैक्ट्रिक कार लायेगी। इसकी कीमत (Price) की बात करें तो यह लगभग 2.11 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत में आयेगी।