यदि आपका बजट कम है और आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti Suzuki Celerio Car बेहतरीन फीचर्स और कम बजट पर उपलब्ध है। जो महंगी गाडि़यों को भी टक्कर दे रही है और मारुति की पहले से मौजूद कार Maruti Alto 800 से काफी ज्यादा ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
आजकल हर कोई व्यक्ति कार खरीदने की इच्छा रखता है। लेकिन कार कीमत ज्यादा होने की वजह से उसकी इच्छा अधूरी रह जाती है़। मार्केट में कार की कीमत 7 से 8 लाख से ऊपर जाती है। मिडल क्लास फैमिली कार में ज्यादा माइलेज और कम कीमत पर कार चाहती है। लेकिन Maruti Suzuki कम्पनी मिडल क्लास की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों के लिए सस्ती उपलब्ध कराती रहती है।
यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Maruti Suzuki की Famous कार Maruti Suzuki Celerio Car अच्छे माइलेज के साथ और कम कीमत पर उपलबध है। जो कई महंगी गाडि़यों को टक्कर भी दे रही है। वहीं Maruti Suzuki की पहले से मौजूद कार Maruti Alto 800 से Maruti Suzuki Celerio Car काफी बेहतरीन साबित हो रही है।
Maruti Suzuki ने 2021 में इस फेमस गाड़ी को बाजार उतारा था। Maruti Suzuki Celerio Car बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ बाजार में उपलब्ध हुई थी। ग्राहकों ने मारुति ऑल्टो 800 के बाद Maruti Suzuki Celerio Car को काफी पसंद किया था, क्योंकि Maruti Suzuki Celerio Car का प्राइस तो कम है ही साथ ही इसका माइलेज काफी ज्यादा है और वहीं अन्य कारों के मुकाबले इसका मेंटेनेंस काफी कम आता है।
Maruti Suzuki Celerio चार एडिशन LXi, VXi, ZXi और ZXi+l में बाजार में मौजूद है। वहीं VXi एडिशन में सीएनजी उपलबध कराई गई है। अगर इसके इंजन की बात करें तो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है, साथ ही कार में 998cc 1 लीटर पेट्रोल इंजन है।
Maruti Suzuki Celerio Car Feature & Exterior
यदि हम सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इस 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, जो 57hp और 82nm जेनेरेट कर सकता है। और इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर है और साथ ही इसमें एक बड़ा Luggage Compartmen भी दिया गया है।
Celerio कार में काफी बेहतरीन फीचर्स दिये गये है जो महंगी गाडि़यों जैसा ही ग्राहकों Luxury महसूस कराती है। कार में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, हैंडहेल्ड एसी, स्टॉप एण्ड पुश बंटन, कीलैस एंट्री, दो फ्रंट एयरबैंग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी और एबीएस, हील होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
Maruti Suzuki Celerio Car Price
Celerio कार के price की बात करें तो इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये शुरू होती है और यह कीमत बढ़कर 7.14 लाख रुपये तक है। वहीं इसके On Road Price की बात करें तो ये दिल्ली में 6,05,591 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।