2024 Thar 5 Door: नए डिजाइन के साथ और भी धाकड़ होगी महिन्‍द्रा THAR, 10.25 इंच स्‍क्रीन के साथ नए तकनीक के फीचर्स

2024 Thar 5 Door: Mahindra THAR will be even more powerful with new design, new technology features with 10.25 inch screen

  • 2024 के अन्‍त तक हो सकती है लॉन्‍च
  • परीक्षण के दौरान स्‍पाई तस्‍वीरों से हुआ जानकारी का खुलासा

2024 Thar 5 Door: महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा जल्‍द भारतीय मार्केट को नया तोहफा देने जा रही है। जी हां, Mahindra कम्‍पनी देश में महिन्‍द्रा Thar 5 Door को जल्‍द लॉन्‍च जा रही है। हाल ही में महिन्‍द्रा थार के परीक्षण (Testing) के दौरान स्‍पाई तस्‍वीरों के द्वारा कुछ जानकारी का खुलासा (Detail Revealed) हुआ है। इसमें केबिन और बाहरी डिजाइन के बारे पता लगा है।                  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि 3 दरवाजा थार की तुलना में पांच दरवाजा थार में 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी और यह पहले की तुलना काफी अपडेटेड और नई तकनीक फीचर्स से लैस होगी। ग्राहकों को इस नई Mahindra Thar 5 Door का काफी बेसब्री से इंतजार है। यह एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्‍च होते ही तहलका मचाने वाली है। तो चलित जानते हैं महिन्‍द्रा 2024 Thar 5 Door के स्‍पाई तस्‍वीरों में मिली जानकारी के बारे में।

Mahindra Thar 5 Door Design

Mahindra Thar 5 Door Front Design

2024 Thar के बाहरी डिजाइन की बात करें तो 5 Door वाल थार 3 डोर वाले वेरिएंट के रेगुलर एलीमेंट के साथ उपलब्‍ध होगी। लेकिन इसमें कुछ चीजों को अपडेट किया गया है, जिसमें प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प, अपडेटे ग्रिल, न्‍यू डुअल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, सी पिलर माउंटेड रियर डोल हैंडल, एक रियर वाइपर और वॉशर के साथ फॉग लाइट उपलब्‍ध होने जा रहा है।

ElementsUpdated Specification
बाहरी डिजाइनप्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प, अपडेटे ग्रिल, न्‍यू डुअल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, सी पिलर माउंटेड रियर डोल हैंडल, एक रियर वाइपर और वॉशर के साथ फॉग लाइट
केबिनपुल टाइप हैंडल, सिल्‍वर इन्‍सर्ट पर थार का लोगो, पानी की बोतले रखने के लिए स्‍टोरेज और क्‍वार्टर ग्‍लास पैनल
इंजन2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन
फीचर्स 10.25 इंच का बड़ा स्‍क्रीन, अन्‍य
_______Highlighs

Mahindra Thar 5 Door Interior Design

स्‍पाई शॉट्स से मिली जानकारी के अनुसार 5 डोर के रियर में लेगरूम दिया गया है। इसमें 3 दरवाजा थार के समान ही सीट अपहोल्‍स्‍ट्री डिजाइन को ज्‍यों की त्‍यों रखा गया है और वहीं दूसरी पंक्ति में AC वेंट का सेट मिलता है। Mahindra Thar 5 Door के दरवाजों में पुल टाइप हैंडल, सिल्‍वर इन्‍सर्ट पर थार का लोगो, पानी की बोतले रखने के लिए स्‍टोरेज और क्‍वार्टर ग्‍लास पैनल की सुविधा दी गई है। इसके A और B पिलर पर ग्रेब हैंडल का सेट भी मिलता है।

Mahindra Thar 5 Door Interior Design

Mahindra Thar 5 Door Features

2024 Mahindra Thar में कुछ फीचर्स महिन्‍द्रा की हाल ही में लॉन्‍च हुई महिन्‍द्रा 3XO से लिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का बड़ा स्‍क्रीन, स्‍टीयरिंग माउंटैड कंट्रोल, सेंटल कंसोल पर कई टॉगल स्विच और फ्रंट सीट पर USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है।

2024 Thar Engine

इस एसयूवी को लेकर सम्‍भावना जताई जा रही है कि अपडेटेड 5 Door Thar में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। वहीं इयमें 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स दिया जा सकता है।

Mahindra Thar 5 Door Rear Design

Mahindra Thar 5 Door Launch Date

2024 Thar की लॉन्चिंग को लेकर बताया जा रहा है यह 2024 के अन्‍त तक लॉन्‍च हो सकती है। बता दें कि महिन्‍द्रा थार पहले से ही काफी पॉपुलर है लेकिन अब नया अपडेटेड मॉडल जाने पर यह और ज्‍यादा बेहतर हो जायेगी, जिसके चलते इसकी मांग भी काफी ज्‍यादा बढ़ने वाली है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें….

Leave a comment