Mahindra Bolero Neo Plus Launched: अब भूल जाइये पुरानी 7 सीटर बोलेरो, कम दाम में आ गई 9 सीटर

Mahindra Bolero Neo Plus Launched
  • बोलरो नियो प्‍लस 11.39 लाख रुपये से शुरू
  • महिन्‍द्रा एसयूवी तीन वेरिएंट में उपलब्‍ध
  • महिन्‍द्रा की इस एसयूवी केबिन का केबिन 2 कलर पर आधारित

Mahindra Bolero Neo Plus Launched In India: महिन्‍द्रा ने अपनी New SUV ‘बोलेरो नियो प्‍लस’ को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है जो कि 9 सीटर बोलेरो है। वहीं Mahindra ने इसे 11.39 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर बेचेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Bolero Neo Plus Launched: महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्र New SUV 2024 को 3 वेरिंएंट (Variant) में बाजार में उतारा है, जिसमें P10, P4 और एम्‍बुलेंस शामिल है। इसके दो वेरिएंट P10, P4 को 9 सीटर बनाया गया है। Mahindra Bolero Neo Plus के तीनों वेरिएंट डीजल इंजन के साथ उपलब्‍ध कराये जायेंगे। महिन्‍द्रा की इस एसयूवी को इस तरह से डिजाइन किया है कि पैसेंजर लम्‍बी दूरी तय करने में आसानी हो। साथ ही इस एसयूवी के केबिन में सभी आधुनिक फीचर्स का भी ध्‍यान रखा गया है।

Mahindra Bolero Neo Plus Design

महिन्‍द्रा की यह एसयूवी में X- आकार के बंपर और क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल मिलने वाला है। वहीं फॉग लैम्‍प, हैडलैम्‍प के साथ-साथ मस्‍कुलर साइड को अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसकी लम्‍बाई, बम्‍पर और टेल लाइट को संशोधित किया है। इसके क्रोम स्‍लैटेड ग्रिल से इस एसयूवी का और भी धाकड़ लुक दिखाई देता है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्‍हील  मिलते है। Neo Plus SUV को तीन वेरिएंट P10, P4 को 9 सीटर और तीसरे वेरिएंट को एम्‍बुलेंस के लिए लॉन्‍च किया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Upcoming SUV car in 2024: इस साल Launch होने वाली है ये 4 धाकड़ SUV

Mahindra Bolero Neo Plus Price

महिन्‍द्रा की बोलेरो नियो प्‍लेस के Price की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इस एसयूवी तीन वेरिएंट को लॉन्‍च किया है। इन वेरिएंट के हिसाब के कीमत इस प्रकार है।

VariantPrice (ex-showroom pan-India)
P4Rs 11.39 lakh
P10Rs 12.49 lakh

Mahindra Bolero Neo Plus Cabin

बोलेरा नियो प्‍लस का पूरा केबिन डुअल टोन थीम पर आधारित है, जिसमें ब्‍लैक और बेज कलर शामिल है। इसका डैशबोर्ड ब्‍लैक कलर का दिया गया है। इसमें फैब्रिक बेज सीट अपहोल्‍स्‍ट्री है और सिल्‍वर इंसर्ट के साथ एसी वेंट और दरवाजें के हैंडर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें यह 9 सीटर है जिसमें ड्राइवर समेत एक आगे, तीन पेंसेंजर दूसरी पंक्ति और चार लोग तीसरी पंक्ति में बैठ सकते हैं। इसके अलावा पीछे की तीसरी पंक्ति में बैठने की बजाय इसमें सामान भी रखा जा सकता है।

Mahindra Bolero Neo Plus Feature

इसके फीचर्स में 9 इंच का बड़ा टच्‍स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल, 6 हाई क्‍वालिटी स्‍पीकर साउण्‍ड सिस्‍टम और एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट इस कार में दी गई है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट और रियर पावर विंडो, 12 वोल्‍ट का चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… वॉल्‍क्‍सवैगन ने किये Taigun GT Line and GT Plus Sport कार वैरिएंट पेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इसके सेफ्टी (Safety) फीचर्स में EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयर बैग, रिवर्स पार्किंग डुअल फ्रंट एयरबैग और इलैक्‍टॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल   उपलब्‍ध होता है और इसमें ISOFIX चाइड सीट माउंट भी दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo Plus Powertrain

Mahindra की इस एसयूवी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 280 nm टॉर्क और 120 ps की पावर जनरेट करता है। साथ ही यह 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुडा हुआ है। इस एसयूवी में एक कमी दिखाई देती है कि इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल नहीं दिया है यह बोलेरो नियो के N10 (O) वेरिएंट में मिलता है।

Fuel TypeDiesel
Engine Displacement2184 cc
No. of Cylinders4
Max Power118.35bhp@4000rpm
Max Torque280Nm@1800-2800rpm
Transmission TypeManual
Body TypeSUV
Seating Capacity9
Fuel Tank Capacity60 Litres
________ HIGHLIGHT

Leave a comment