- महिन्द्रा बोलेरो नियो प्लस दो वेरिएंट में उपलब्ध
- इसमें मिलता स्कॉर्पियों का इंजन
- बोलरो नियो की तुलना में बाहरी डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव
Mahindra New Bolero 2024: महिन्द्रा की बोलेरो नियो प्लस (Bolero Neo Plus) में पहले से ज्यादा बाहरी डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव किया गया है। ‘बोलरों नियो’ की तुलना में यह काफी बेहतरीन नजर आती है। वहीं यह भारतीय में काफी अच्छी बिक्री भी कर रही है।
वर्तमान समय में भारत में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की SUV सबसे ज्यादा बिक्री होती है। महिन्द्रा की एसयूवी बाहरी डिजाइन और इंजन के मामले में काफी पावरफुल होती है। इस लेख में हम Mahindra की New Bolero 2024 की बात करने जा रहे है। Mahindra Bolero Neo Plus जिसे विगत अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। यह लॉन्च के बाद से मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है और इसकी बिक्री लगातार बनी हुई है।
महिन्द्रा की New Bolero 2024 Neo Plus महिन्द्रा की मौजूदा Bolero Neo का नया वर्जन है। नियो प्लस एसयूवी 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ आती है। इसके अलावा यह P4 और P10 वेरिएंट में आती है। ग्राहक इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप के माध्यम से कर सकता है।
महिन्द्रा नियो प्लस का बाहरी डिजाइन (Mahindra New Bolero 2024 Neo Plus Design)
महिन्द्रा की इस नई बोलेरों नियो प्लस ( Mahindra Bolero Neo Plus) के बाहरी डिजाइन की बात करें तो यह 7 सीटर ‘बोलेरो नियो’ का दूसरा अवतार है इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किये गये हैं। इसके फ्रंट फेसिया में नया ‘ट्विन पीक लोगो’ और क्रोम स्लैट्स के साथ न्यू डिजाइन की ग्रिल मिलती है। साथ ही, इसके बम्पर को भी नया लुक दिया गया है, जिसमें एयरडैम हेतु मैश पैटर्न दिखाई देता है और दोनों कॉर्नर पर फॉगलैंप्स भी मिलते हैं।
New Bolero 2024 को नियो के तुलना में ज्यादा लम्बा बनाया गया है और साथ ही यह नियो के मुकाबले राउंड शेप में आती है। इसमें टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिये गये हैं और यह तीन कलर के साथ आती है, जिसमें मैजिस्टिक सिल्वर, डायमंड व्हाट और नापोली ब्लैक शामिल है।
इसके सेफ्टी फीचर्स (Bolero Neo Plus Safety Featues) में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS और EBD, रिवर्स पार्किग सेंसर, कॉर्नर ब्रेकिग कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी
महिन्द्रा बोलेरो नियो प्लस फीचर्स और इंटीरियर (Mahindra Bolero Neo Plus Features And Interior)
Bolero new model 2024 Neo Plus केबिन में महिन्द्रा नियो से बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें महिन्द्रा थार के जैसा स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध कराया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ट्विन डिस्पले दिया गया है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 4 पावर विंडो, हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मैनुअल एसी मिलता है। लेकिन इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले नहीं मिलता है।
महिन्द्रा बोलेरो न्यू मॉडल इंजन (Bolero new model 2024 Engine)
Bolero new model 2024 नियो प्लस में 2.2 लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है। यह 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह सिर्फ 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही आता है। इसका इंजन स्कॉर्पियो पर बेस्ड है। वहीं बोलेरो Neo के इंजन की बात करें तो उसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
महिन्द्रा बोलेरो नियो प्लस कीमत (Mahindra Bolero Neo Plus Price)
Mahindra New Bolero 2024 की कीमत की बात करें तो इसके P4 और P10 के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसके P4 वेरिएंट की कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और दूसरे वेरिएंट P10 की कीमत 12.49 लाख रुपये है।