Thar का गेम ओवर, आ रहा Mahindra New Bolero 2024, कम कीमत में 7 सीटर के साथ मिलेंगे नई तकनीक के फीचर्स

Thar's game over, Mahindra New Bolero 2024 is coming, 7 seater will be available with new technology features at low price.

  • एयर बैग के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Mahindra New Bolero 2024 महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा जल्‍द ही भारत के मार्केट में 7 सीटर एसयूवी लॉन्‍च करने जा रही है। जिसका डिजाइन Thar  जैसा ही होने जा रहा है या ये कहे, यह थार से भी ज्‍यादा आकर्षक होगी। आगामी Mahindra New Bolero 2024 को बेहतरीन और नई तकनीक के फीचर्स के साथ लॉन्‍च (Launch) किया जायेगा। और यह SUV कम कीमत के में शानदार माइलेज के साथ उपलब्‍ध होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra New Bolero 2024: वैसे तो Mahindra की सभी एसयूवी कारें भारत के अंदर छाई हुई हैं, लेकिन New Bolero 2024 मॉडल की बात ही कुछ और होने वाली है, क्‍योंकि इस SUV में इसका डिजाइन विशेष होने जा रहे है, जो कि महिन्‍द्रा की ही अपनी नई आने वाली Thar 7 सीटर को ही चुनौती दे सकती है।

Mahindra New Bolero 2024 Rear View

Mahindra New Bolero 2024 Feature & Safety

नई New Bolero 2024 के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल करते हुए कई फीचर्स (Features) दिये जाने वाले हैं, जिसमें एक बड़ा टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलने जा रहा है और एयर कंडीशनर, क्रूज कंट्रोल पावर स्‍टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्‍लाइमेंट कंट्रोल, पावर फ्रंट विंडो, एडजस्‍टेबल ड्राइवरसीट, साउंड सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जर और ब्‍लू टूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

वहीं Mahindra New Bolero 2024 सेफ्टी की बात करें तो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, ड्राइवर के साथ पेंसेजर के लिए एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा मिलने की सम्‍भावना है।

ये भी पढ़े..अब Thar का खेल खत्‍म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास

New Mahindra Bolero 2024 Side View

New Mahindra Bolero 2024 Engine

महिन्‍द्रा की New Mahindra Bolero 2024 एसयूवी में 1.5 लीटर डीजल या 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन लगभग 17 से लेकर 20 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होता है। लेकिन इसके ट्रांसमिशन को लेकर माना जा रहा है कि यह सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ ही उपलब्‍ध होगा।

SpecificationValue
इंजन 1.5 लीटर डीजल या 2.2 लीटर डीजल इंजन
माइलेज20 kmpl
ट्रांसमिशनमैनुअल
__________Engine Highlight

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Bolero 2024 Video

Mahindra New Bolero 2024 Price

हाल ही में महिन्‍द्रा ने अपना बोलेरो का नया मॉडल नियो प्‍लस को लॉन्‍च किया था। इसकी वर्तमान में कीमत (Price) 11.39 लाख रुपय से लेकर 12.49 लाख रुपये (एक्‍स शेारूम) है। लेकिन महिन्‍द्रा का Thar जैसे दिखाई देने वाला 7 सीटर New Mahindra Bolero 2024 स्‍पेशल होने वाला है। क्‍योंकि यह थार की बराबरी करेगा। New Bolero 2024 Price लगभग 15 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) यह एसयूवी उपलबध हो सकती है।

ये भी पढ़ें…

New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

Leave a comment