
Scorpio N Adventure Variant: महिन्द्रा कम्पनी स्कॉर्पियों एन का नया ‘एडवेंचर’ वेरिएंट लाने जा रही है। कम्पनी ने इसकी जानकारी का खुलासा (Revealed) किया है।
Scorpio N Adventure Variant: कुछ वर्षों से स्कॉर्पियों N महिन्द्रा की शानदार एसयूवी रही है। कम्पनी इसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणं अफ्रीका के देशों में बेचती है। अब महिन्द्रा स्कॉर्पियों एन का एक नया वेरिएंट लेकर आई है, जिसका नाम ‘स्कॉर्पियों एन एडवेंचर’ है।
यह वेरिएंट Z8 ट्रिम पर बेस्ड होगा। वहीं भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। अभी अर्न्राष्ट्रीय स्तर पर ही लाया जायेगा।

Mahindra Scorpio N Adventure Variant Specification
Mahindra Scorpio N Adventure से विशेष कर वे लोग ज्यादा आकर्षित होंगे, जो अक्सर एडवेंचर करने के मूड़ में होते हैं। इस एडवेंचर एसयूवी में काफी बदलाव देखने को मिलता है। साथ ही इसमें किये गए अपडेट ऑफ रोड परिस्थितियों में सहायक होते हैं। इसमें मौजूदा स्कॉर्पियों एन (Scorpio N) में पहले से दिये जा रहे नियमित बंपरों को स्टील बंपर से बदला गया है। साथ ही, ड्राइविंग करते समय जटिल रास्तों से बचाने के लिए इसमें मेटल स्किड प्लेट और बेली प्लेट लगाई गई है। इसके अलावा इसमें स्टील रूफ रैक भी उपलब्ध कराया गया है।
बवाल है महिंद्रा स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन, जानिये क्या कुछ है खास#AutoNews #MahindraScorpiohttps://t.co/QVgFGssAzi
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 19, 2024
वहीं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का कहना है कि नए स्कॉर्पियों एन एडवेंचर वेरिएंट में सस्पेंशन को बढ़ा दिया गया है जबकि स्टेंडर्ड जेड 8 वेरिएंट 255/60 R18 रोड टायरों से चलता है। बल्कि यह नया संस्करण 265/60 R18 ऑल टेरेन टायरों पर चलता है।

Mahindra Scorpio N Adventure Variant पावरट्रेन
दक्षिण अफ्रीका में स्कॉर्पियों 2.2 लीटर डीजन इंजन (Engine) के साथ उपलब्ध होती है। यह इंजन 175 एचपी और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह 2WD या 4WD के साथ पेश होती है। इसके अलावा स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
ये भी पढ़ें…SKODA पेश करेगी धांसू New Compact SUV 2025, हिलेगा एसयूवी मार्केट, जानें Launch Date के साथ पूरी जानकारी
वहीं दूसरी ओर ‘स्कॉर्पियों एन एडवेंचर’ स्टेंडर्ड के रूप में फोर व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध होता है। इसके अन्तर्गत 5 ट्रैक्शन मोड (Normal, Snow, Mud, Rut & Sand) के साथ शिफ्ट ऑन द फ्लाई 4WD सिस्टम के साथ आता है।
Mahindra Scorpio N Adventure Variant कीमत
वहीं बात करें स्कॉर्पियों एन एडवेंचर की कीमत (Price) की तो यह दाक्षिण अफ्रीका के देशों में 27.8 लाख रुपये में उपलबध होती हैं।
ये भी पढ़ें…
अब Thar का खेल खत्म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास
Kia EV3 SUV Picture Released: किआ ईवी3 मॉडल की तस्वीरों का हुआ खुलासा, Teaser जारी