
Mahindra SUV Discount May 2024: महिन्द्रा ने मई 2024 में अपने ग्राहकों एसयूवी खरीदने पर बड़ी छूट दे रही है, जिसमें महिन्द्रा की कई एसयूवी शामिल हैं।
Mahindra SUV Discount May 2024: महिन्द्रा एण्ड महिन्दा अपनी एसयूवी पर मई 2024 में बड़ा डिस्काउंट दे रही है। जिसके अन्तर्गत Mahindra XUV300, स्कॉर्पियों-N, मराजो, बोलेरो नियो, महिन्द्रा बोलेरो जैसी एसयूवी पर 60 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की छूट (Discount) दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, सहायक उपकरण, एक्सचेंज छूट और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। तो इस आर्टिकल में हम महिन्द्रा की 5 ‘Mahindra SUV Discount May 2024’ पर छूट के बारे में बताने जा रहे हैं।
Mahindra XUV300 Discount May 2024

हाल ही में लॉन्च हुई महिन्द्रा XUV 3XO एसयूवी मॉडल XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया अवतार है। एक्सयूवी 300 पर कम्पनी पहले 1.59 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही थी। लेकिन अब Mahindra ने अपने मौजूदा डिस्काउंट पर 20 हजार रुपये की और वृद्धि कर दी है, यानी अब कुल छूट 1.79 लाख रुपये हो गई है, जोकि काफी बड़ा डिस्काउंट है, इसके अन्तर्गत नकद छूट और सहायक उपकरण शामिल है।
यह Discount महिन्द्रा XUV300 W8 डीजल वेरिएंट पर 1.79 लाख रुपये छूट है तो वहीं इसके W8 पेट्रोल ट्रिम वेरिएंट पर 1.59 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा महिन्दा के W4 वेरिएंट पर 95 हजार रुपये, W2 वेरिएंट 45 हजार रुपये और W6 वेरिएंट पर 1.33 लाख रुपये की छूट दी जा रही है।
Mahindra Scorpio N Discount May 2024

महिन्द्रा स्कॉर्पियों एन पर जो छूट पिछले माह दी जा रही थी वहीं मई 2024 में भी जारी रखी गई है। MY2023 के 4WD के साथ टॉप स्पेक Z8 और Z8L पर 1 लाख रुपये कैश डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा रियर व्हील ड्राइव और पेट्रोल और डीजल फार्म में Z8 और Z8L पर सिर्फ 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं स्कॉर्पियों एन 2024 के नये मॉडल पर छूट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
स्कॉर्पियों एन में दो इंजन (Engine) विकल्प मौजूद हैं। 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 203 एचपी पावर और 2.2 लीटर डीजल इंजन, 175 एचपी पावर के साथ उपलब्ध होता है। दोनों ही इंजनों में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया जाता है।
स्कॉर्पियों एन की कीमत (Price) की बात करें तो यह 13.60 लाख रुपये लेकर 24.54 लाख रुपये तक इसकी कीमत है। वहीं इस एसयूवी का मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी 700, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार जैसी गाडि़यों से होता है।
Mahindra marazzo Discount May 2024

महिन्द्रा अपनी एमपीवी के तीन वेरिएंट M2, M + और M4+ पर 93200 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अन्तर्गत एक्सचेंज डिस्काउंट, नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट छूट के अलावा 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज का लाभ दिया जा रहा है।
इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 123 बीएचपी पावर के साथ आता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल के साथ आती है। इसकी कीमत 14.39 लाख रुपये से लेकर 16.80 लाख रुपये तक वेरिएंट के आधार पर है।
Mahindra Bolero Neo Discount May 2024

बोलेरो नियो लैडर फ्रेम 7 सीटर एसयूवी पर 83 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके अन्तर्गत कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के साथ सहायक उपकरण दिये जा रहे हैं। मिड स्पेक बोलेरो नियो एन-8 पर 64 हजार रुपये और एंट्री लेवर एन-4 ट्रिम्स पर 56 हजार रुपये तक का Discount दिया जा रहा है।
Bolore Neo-N में 1.5 लीटर डीजल और 100 एचपी पावर के साथ आता है। वहीं यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होती है। इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख तक रुपये है।
Mahindra Bolero Discount May 2024

महिन्द्रा की रेंज टॉपिंग बी6 ओपीटी वेरिएंट पर कुल 82 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अन्तर्गत एक्सचेंज छूट, नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट, एक्सेसरीज के अलावा विस्तारित वारंटी भी शामिल है। एंट्री लेवल बी4 ट्रिम्स पर 61 हजार रुपये की छूट और मिड स्पेक बी6 पर 48 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 76 एचपी पावर देता हे। इस कार की 9.90 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये तक कीमत है।
अस्वीकरण: बता दें कि लेख में दिया गया डिस्कांउट अलग-अगल
इन्हें भी पढ़ें…
1.20 करोड़ रुपये में BMW i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार
अब THAR जैसा धाकड़ अवतार लेगी Mahindra Bolero New 2024, जल्द होगी Launch, जानें पूरी जानकारी