
- तीन इंजन विकल्प के साथ हो सकती है लॉन्च
- 2024 के अन्त तक होगी लॉन्च
Mahindra Thar 5 Door: भारत की दिग्गज कम्पनी महिन्द्रा मजबूत गाडि़यों निर्माण के लिए जानी जाती है। बहुत जल्द महिन्द्रा थार का 5 डोर (Thar 5 Door) एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है।
Mahindra कम्पनी को कई बार इसका परीक्षण करते हुए देखा गया है। लेकिन हाल ही में किए गए परीक्षण के ताजा स्पाई शॉट्स में डुअल पेन सनरूफ दिखाई दिया है। बता दें कि कम्पनी ने अभी Thar 5 Door के लॉन्च तारीख का एलान नहीं किया है।
Mahindra Thar 5 Door की ताजा तस्वीरों में नया क्या ?
बता दें कि पहले देखे परीक्षण के स्पाई शॉट में सिंगल पैन सनरूफ मिला था, जिस कारण यह माना जा रहा था कि यह टॉप स्पेक मॉडल हो सकता है। लेकिन वहीं, हाल ही में परीक्षण के दौरान नई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें डुअल पैन सनरूफ दिखाई दिया है।

एसूयवी में डुअल पैनल सनरूफ होने से माना जा रहा है कि यह पहले देखे गए वेरिएंट से और बेहतर वेरिएंट हो सकता है। डुअल पैन सनरूफ का होना इस एसयूवी की विशेषता को दर्शाता है क्योंकि भारत में अभी तक किसी भी लैडर फ्रेम एसयूवी में यह उपलब्ध नहीं है।
Thar 5 Door Engine (इंजन)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,थार 5 डोर में तीन इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसमें एक एंट्री लेवल 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने जा रहा है। 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 4WD और 1.5 लीटर डीजल में RWD सेटअप उपलब्ध हो सकता है।
Thar 5 Door कीमत और लॉन्च डेट
बता दें कि महिन्द्रा थार 5 दरवाजा के लिए कीमत की घोषणा कम्पनी की ओर से नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारी के आधार पर इसकी कीमत (Price) 15 लाख रुपये (एक्स) शोरूम हो सकती है। और Thar 5 Door साल 2024 के तक भारत में लॉन्च (Launch Date) हो सकती है।
बता दें कि, एक जानकारी अनुसार, Mahindra डीलर ‘थार 5 दरवाजा’ के लिए बुकिंग कर दी हैं। लेकिन महिन्द्रा कम्पनी की ओर से बुकिंग शुरू होने का एलान नहीं किया गया है। डीलर अनौपचारिक तौर पर बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं।