गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

महिन्‍द्रा ने अपनी न्‍यू Mahindra Thar Earth Edition को लॉन्‍च कर दिया है। यह यह डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्‍प के साथ मौजूद है।

Mahindra Thar Earth Edition

दमदार गाडि़यां देने वाली Mahindra अपनी 3 दरवाजों वाली THAR को लगातार अपडेट करने में लगी हुई है। वहीं महिन्‍द्रा ने अब अपने नये एडिशन को बाजार में Launch कर दिया है। Mahindra Thar Earth Edition को मरुभूमि का कलर दिया गया है, साथ ही इसके कई वेरियंट भी उपलब्‍ध रहेंगे, जो Thar को और भी अधिक डिजाइनेवल बनाते हैं। यह डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों विकल्‍पों के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध रहेगी और वहीं इसमें कई आधुनिक फीचर्स का भी ध्‍यान रखा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Thar Earth Edition Design

Mahindra Thar Earth Edition रेगिस्‍तान के मरुस्‍थली भूमि से प्रेरित है और एक अनूठी साटन मैट पेंट स्‍कीम है जो इसे यूनिक बनाती है। गाड़ी पर सैंड स्‍पार्कल फिनिशिंग दी गई है। बाहरी हिस्‍से पर डेयरी फ्यूरी नाम दिया हुआ है। वहीं दरवाजों पर डिलक्‍स, अलॉय, सिल्‍वर और मैट ब्‍लैक बैज इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं और साथ ही बी-पिलर्स पर अर्थ एडिशन बैज दिया गया है। अलॉय व्‍हीलस पर थार की ब्रांडिंग और ग्रिल को बॉडी कलर दिया है। इसके अलावा कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।

Read Also: सभी कम्‍पनियों के छक्‍के छुड़ाने आया Tata Nexon Dard Edition, कीमत मात्र इतनी

Mahindra Thar Earth Edition Interior Design

थार के इंटीरियर की बात की जाये तो महिन्‍द्रा ने लेदर सीटों को लक्‍जरी डिजाइन के साथ डेजर्ट रंग दिया है और हेडरेस्‍ट को डिब्‍बा नुमा डिजाइन किया है। वहीं कार के अन्‍दर का इंटीरियर कलर ब्‍लैक थीम के साथ हल्‍का बैज कलर दिया गया है। स्‍टीयरिंग व्‍हील, डुअल टोन ऐसी वेंट, अन्‍दर दरवाजों पर और सेंटर कंसाल एक्‍सेंट पर डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट के साथ ब्रांडिग की गई है। और साथ ही एचवीएसी कंट्रोल्‍स के आसपास पियानो ब्‍लैक फिनिश है।

Mahindra Thar Earth Edition Engine

महिन्‍द्रा ने थार अर्थ के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों का ऑप्‍शन दिया है। 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 152ps, 300nm टॉर्क, 6 स्‍पीड एमटी, 6 स्‍पीट एटी मिलता है। वहीं 2.2-लीटर डीजल इंजन में 132ps, 300nm टॉर्क, 6 स्‍पीड एमटी, 6 स्‍पीट एटी मिलता है। वहीं कार के नॉर्मल वेरियंट के व्‍हील में 4×2 की फेसिलिटी मिलती है और महिन्‍द्र थार अर्थ एडिशन में 4×4 संस्‍करण उपलब्‍ध है।

Mahindra Thar Earth Edition Features

महिन्‍द्रा थार अर्थ एडिशन में 17.8cm टच स्‍क्रीन इंफोर्मेशन सिस्‍टम, इलैक्‍ट्रीकली ऑपरेटिड HVAC कंन्‍ट्रोल, 4 साउण्‍ड स्‍पीकर, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, टायर डायरेक्‍शन मॉनिटरिंग सिस्‍टम, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, वॉइस कमांड एण्‍ड एसएमएस रीड आउट, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट डोर में पावर विंडो जैसे कई फीचर्स उपलब्‍ध रहेंगे।

Mahindra Thar Earth Edition Safety

  • Seat Belt Reminder
  • Vehicle Over-speed Warning
  • Panic Braking Signal
  • 3-Point Seat Belts for Rear Passengers
  • Speed Sensing Front Door Locks
  • ISOFIX Child Seat Mounts on Rear Seats
  • Roll Cage
  • Passenger Airbag Deactivation Switch

Mahindra Thar Earth Edition Price

Variant Standard Variant Earth Edition
LX Hard Top Petrol MT Rs 15 lakh Rs 15.40 lakh
LX Hard Top Petrol AT Rs 16.60 lakh Rs 17 lakh
LX Hard Top Diesel MT Rs 15.75 lakh Rs 16.15 lakh
LX Hard Top Diesel AT Rs 17.20 lakh Rs 17.60 lakh
Mahindra Thar Earth Edition

Leave a comment