
- हाल ही में टीजर के माध्यम से हुआ इंटीरियर का खुलासा
- थार रॉक्स में होगी सात लोगों बैठने की व्यवस्था
- मिलेगा सभी सीटों के लिए एयरबैग
भारत में जल्द Mahindra Thar Roxx लॉन्च तारीख के साथ बाहरी डिजाइन और इंटीरियर का भी खुलासा (Interior) हो चुका है। यह एसयूवी सेगमेंट में माकेट के अन्दर तहलका मचाने जा रही है।
Mahindra Thar Roxx : महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जल्द मार्केट में अपनी नई शानदार एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। जी हां, महिन्द्रा अपनी पहले से प्रसिद्ध 3 दरवाजा वाली Thar का अपडेट वर्जन Thar Roxx ला रही है। Thar Roxx, 5 दरवाजे वाली बड़ी एसयूवी होगी। इसका डिजाइन 3 डोर थार जैसा शानदार होने जा रहा है। ऑफ रोडिंग ड्राइविंग करने वाले लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है। समय-समय पर महिन्द्रा कम्पनी टीजर के माध्यम से अपने ग्राहकों को महिन्द्रा थार रॉक्स डिजाइन और फीचर्स से वाकिफ करा रही है। तो चलिए लॉन्च से पहले जानते हैं इसके कुछ स्पेशिफिकेशन के बारे में।
Thar Roxx का डिजाइन पहले ही जनता के सामने आ चुका है। और हाल ही में कम्पनी ने इसके इंटीरियर फीचर्स के बारे में भी जानकारी साझा की है। वहीं कम्पनी ने इसकी लॉन्च तारीख (Launch Date) को लेकर भी एलान कर दिया है। थार रॉक्स का बाहरी डिजाइन काफी दमदार होने वाला है।
इन्हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

इसमें पेनौरमिक सनरूफ दिया गया है जो कि 3 दरवाजा थार में नहीं है। नई थार में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और साथ ही बड़ा बूट स्पेस मिलने जा रहा है और इसमें अलॉय व्हील होने की वजह से यह और भी खास हो जाती है। वहीं इसमें इंजन भी काफी दमदार होगा।
Mahindra Thar Roxx इंटीरियर और फीचर्स
हाल के समय महिन्द्रा Thar Roxx इंटीरियर डिजाइन का टीजर जारी किया है। इंटीरियर काफी प्रीमियम लुक के साथ आने वाला है। इसके केबिन में सफेद रंग अपहोल्स्ट्री मिलने जा रही है। जो कि काफी शानदार लग रही है। लेकिन कुछ लोगों को व्हाइट अपहोल्सट्री मेंटेन करने में परेशानी आ सकती है, क्योंकि इस कलर की जल्दी गंदा होने की सम्भावना होती है। इसके साथ सभी सीटों के लिए वेंटिलेशन फंक्शन मिलने उम्मीद जताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्जरी कार जैसी सुविधा
वहीं फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें काफी एडवांस तकनीक के साथ लैस किया गया है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने जा रहा है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल हैडरेस्ट, स्पिल्ट आर्मरेस्ट, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, सुरक्षा हेतु सभी सीटों के लिए एयरबैग और साथ ही नया स्टीयरिंग व्हील भी आपको दिखाई देगा।

इसके अलावा, टीजर में खुलासे के दौरान पैनोरमिक सनरूफ स्पष्ट हो चुका है, जो इस Thar Roxx में चार चांद लगाने का जा रहा है और इसमें रूफ माउंटेट रियर स्पीकर, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीदें हैं।
इन्हें भी पढ़े.. भारत में लॉन्च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्पले से होती पूरी कार कंट्रोल
Mahindra Thar Roxx इंजन
कम्पनी द्वारा इंजन की तकनीकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है थार रॉक्स को कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 2.0 पेट्रोल टर्बो इंजन, 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 2.0 लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन 4WD के साथ उपलब्ध हो सकता है।

इन्हें भी पढ़े… 1959 के क्लासिक अंदाज में Mini Cooper S हुई लॉन्च हुई, शानदार डिजाइन के साथ मिलते लक्जरी फीचर्स
Mahindra Thar Roxx कीमत और लॉन्च तारीख
बता दें कि महिन्द्रा थार रॉक्स कीमत (Price) को लेकर आधिकारिक तौर घोषणा नहीं की गई लेकिन माना जा रहा है यह एसयूवी 16 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकती है। वहीं इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी घोषणा हो चुकी है। यह कार 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट उपलब्ध होने वाली है।
Mahindra Thar Roxx प्रतिदंद्वी
Thar Roxx के मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूदा मारुति सुजुकी जिम्नी और गुरखा फोर्स से होगा। वहीं थार रॉक्स अपने दमदार डिजाइन और नई तकनीक सुविधाओं के कारण भारत में लोकप्रिय होने की उम्मीद लगाई जा रही है।