महिन्‍द्रा Thar Roxx लॉन्‍च, कीमत का भी हुआ खुलासा

Mahindra Thar Roxx launched, price also revealed

  • कई वेरिएंट के साथ आ रही थार रॉक्‍स
  • 12 शानदार कलर वेरिएंट भी मौजूद
  • लगभग सभी वेरिएंट डुअल कलर के साथ मिल रहे
  • मिल रहा पैनो‍रमिक सनरूफ

Mahindra Thar Roxx : लम्‍बे समय के इंतजार के बाद महिन्‍द्रा ने अपनी तीन दरवाजा थार का अपडेट मॉडल महिन्‍द्रा थार रॉक्‍स (Mahindra Thar Roxx) को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। साथ ही इसकी कीमत का भी ऐलान कर दिया है। महिन्‍द्रा Thar Roxx की शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये है। इसकी कीमत तीन दरवाजा थार से 1.64 लाख रुपये अधिक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि ग्राहक नई थार की टेस्‍ट ड्राइव लेना चाहता है तो वह 14 सितम्‍बर को टेस्‍ट ड्राइव ले सकता है। इसकी बुकिंग की शुरूआत 2 अक्‍टूबर से होने जा रही है और ग्राहकों को डिलीवरी 12 अक्‍टूबर से होना शुरू हो जायेगी।

Mahindra Thar Roxx डिजाइन

पांच दरवाजा थार में नया ग्रिल डिजाइन दिया गया है जो कि छह डबल स्‍टैक्‍ड स्‍लॉट से विभाजित होता है। हैडलैम्‍प को गोलाकार आकार का बनाया गया है जो कि 3 दरवाजा थार में भी मिलता है। एलईडी प्रोजेक्‍टर सेटअप, एलईडी फॉग लाइट, 19 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील और पेनोरमिक सनरूफ मिलता है। वहीं सभी एसयूवी को डुअल टोन कलर के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़े…चीनी कम्‍पनी BYD लेकर आई Seal EV का नया मॉडल, मौजूदा मॉडल से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर्स और दमदार भी

mahindra Thar Roxx front

Mahindra Thar Roxx कीमत और वेरिएंट

यह एसयूवी कई वेरिएंट के साथ पेश हो रही है, इसकी शुरूआती कीमत (Price) 12.99 लाख रुपये है और अधिकतम कीमत 18.99 लाख रुपये हैं। और साथ ही यह पेट्रोल और डीजल में भी उपलब्‍ध होती है।

Introductory Ex-showroom Price
Petrol
VariantManualAutomatic
MX1 RWDRs 12.99 lakhNot Applicable
MX3 RWDNot ApplicableRs 14.99 lakh
MX5 RWDRs 16.49 lakhRs 17.99 lakh
AX7L RWDNot ApplicableRs 19.99 lakh
Diesel
VariantManualAutomatic
MX1 RWDRs 13.99 lakhNot Applicable
MX3 RWDRs 15.99 lakhRs 17.49 lakh
AX3L RWDRs 16.99 lakhNot Applicable
MX5 RWDRs 16.99 lakhRs 18.49 lakh
AX5L RWDNot ApplicableRs 18.99 lakh
AX7L RWDRs 18.99 lakhRs 20.49 lakh
_____Price

ये भी पढ़े… टोयोटा के सुपर हाईब्रिड मॉडल Innova Hycross की बुकिंग हुई चालू, मिल रहा लम्‍बा Waiting Period

mahindra Thar Roxx side view

Mahindra Thar Roxx इंजन

महिन्‍द्रा थार रॉक्‍स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसमें 162 एचपी और 330 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं दूसरा इंजन 2.2 लीटर डीजल दिया गया है, जो 152 एचपी की पावर और 330 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। और साथ थार रॉक्‍स एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। साथ ही इसमें MX1 में वॉट्स लिंकेज के साथ मल्‍टीलिंक रियर सस्‍पेंशन, इलैक्ट्रिक पावर स्‍टीयरिंग और ‘फ्रीकेंसी डिपेंडेंट डंपिग’ तकनीक मिलती है जो राइड क्‍वालिटी को बेहतर बनाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Engine2-litre turbo-petrol2.2-litre diesel
PowerUp to 177 PSUp to 175 PS
TorqueUp to 380 NmUp to 370 Nm
Transmission6MT & 6AT6MT & 6AT
DrivetrainRWDRWD & 4WD

ये भी पढ़े… Mahindra XUV 3XO का जल्‍द होगा EV वर्जन लॉन्‍च, टाटा नेक्‍सोन को देगी चुनौती

mahindra Thar Roxx roof

Mahindra Thar Roxx फीचर्स

थार Roxx को नई तकनीक के फीचर्स (Features) से लैस किया गया है। इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट टचस्‍क्रीन सिस्‍टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच सीट्स और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

साथ ही 5 Door Thar में पुश बटन स्‍टार्ट, 18 इंच स्‍टील व्‍हील, रियर कैमरा, हिल एसेंट और डिसेंट, ट्रेक्‍शन कंट्रोल, रियर सीट आर्मरेस्‍ट, रियर यूएसवी सी पोर्ट और एलईडी लाइट डुअल टोन बाहरी डिजाइन फिनिश मिलती है। इसके अलावा सुरक्षा हेतु 6 एयरबैग, रियर डिस्‍क ब्रेक, ESC के साथ तीन पॉइंट सीट बेल्‍ट दी गई है। बता दें कि वेरिएंट के हिसाब से फीचर्स अलग-अलग हो सकते हैं।

Leave a comment