Mahindra मार्केट में लॉन्‍च करेगी ऑफ रोडिंग THAR EV, थार रॉक्‍स से अलग होगा कायाकल्‍प

Mahindra Thar EV : इलैक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते Mahindra भी अपनी शानदार और दमदार ऑफ रोडिंग एसयूवी Mahindra Thar का इलैक्ट्रिक वर्जन पेश करने जा रही है।

Mahindra will launch off-roading THAR EV in the market, it will be different from Thar Rocks

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • दो बैटरी पैक के साथ हो सकती है लॉन्‍च
  • अधिकतम 500 किलोमीटर की मिल सकती है रेंज

Mahindra Thar EV : भारतीय ग्राहक तेजी के साथ इलैक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिस कारण इलैक्ट्रिक कारों और बाइकों की डिमांग भी बढ़ रही है। भारत में वर्तमान में टाटा मोटर्स Electric कारें सबसे ज्‍यादा बिक्री की जा रही है। वहीं इलैक्ट्रिक सेगमेंट के अन्‍दर लगभग 65 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी टाटा मोटर्स की है।

वहीं इस डिमांग को महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा कंपनी ने नजरअंदाज नहीं किया है। अब Mahindra भी अपनी शानदार और दमदार ऑफ रोडिंग एसयूवी Mahindra Thar का इलैक्ट्रिक वर्जन पेश करने जा रही है।

बता दें कि, महिन्‍द्रा थार एसयूवी भारत में काफी लोकप्रिय है, खासकर ऑफ रोडिंग करने वालों के लिए। महिन्‍द्रा कम्‍पनी विगत 15 अगस्‍त को साउथ अफ्रीका में Thar EV कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को पेश किया था। एक समाचार वेबसाइट Gaadiwaadi के आधार पर महिन्‍द्रा इस ईवी को साल 2026 और 2027 के मध्‍य लॉन्‍च कर सकती है। हालांकि महिन्‍द्रा की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तो चलिए जानते हैं Mahindra Thar EV रेंज और अन्‍य डिटेल के बारे में।

इन्‍हें भी पढ़े…महिन्‍द्रा Thar Roxx लॉन्‍च, कीमत का भी हुआ खुलासा
mahindra thar rox roof

Mahindra Thar EV डिजाइन

महिन्‍द्रा थार ईवी का डिजाइन (Design) मौजूदा थार मॉडल से भिन्‍न होने जा रही है। इसमें 3 यूनिक एलइडी स्ट्रिप्‍स, एक बोल्‍ड फ्रंट बम्‍पर, चंकी व्‍हील्‍स, एक मस्‍कुलर बोनट और आयतकार जैसी दिखाई देने वाली एलईडी हैडलाइट मिलने जा रही है।

वहीं बात करें रियर डिजाइन की तो इसमें सिेग्‍नेचर हैडलैम्‍प और बॉक्‍सी टेलगेट शामिल होगा। साथ ही कम्‍पनी ने इसमें ज्‍यादा बूट स्‍पेस देने के चलते व्‍हील बेस लम्‍बा रखा गया है। वहीं हाल ही में लॉन्‍च की गई Thar Roxx के जैसी भी इसमें कुछ समानताएं देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े… Mahindra XUV 3XO का जल्‍द होगा EV वर्जन लॉन्‍च, टाटा नेक्‍सोन को देगी चुनौती

Mahindra Thar EV बैटरी और रेंज

आगामी Mahindra Thar EV में शानदार डिजाइन के साथ-साथ काफी पावरफुल बनाने जा रही है। सम्‍भावित तौर पर इसमें 60kwh और 80kwh का बैटरी पैक (Battery pack) उपलब्‍ध कराया जा सकता है, जिसकी रेंज (Range) क्रमश: 450 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक की हो सकती है। साथ ही यह फास्‍ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस की जायेगी।

बैटरी पैक 60kwh, 80 kwh
रेंज अधिकतम 500
लॉन्‍च तारीख 2026-2027 के मध्‍य
______Specification
mahindra thar ev front look
ये भी पढ़ें… अमेरिका में हुआ Everest Tremor एडिशन का खुलासा

Mahindra Thar EV लॉन्‍च तारीख

महिन्‍द्रा की ओर इसकी लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है यह SUV वर्ष 2026 के अन्‍त में या वर्ष 2027 की शुरूआत में लॉन्‍च हो सकती है। हालांकि महिन्‍द्रा थार ईवी से पहले Mahindra XUV 3XO के इलैक्ट्रिक वेरिएंट को पेश कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा सभी एसयूवी पावरट्रेन के मामले में काफी दमदार होती है। और बात की जाये महिन्‍द्रा थार की तो वह ऑफ रोडिंग के मामले काफी दमदार एसयूवी हैं। इसी के चलते महिन्‍द्रा का थार ईवी को लेकर विशेष ध्‍यान होगा कि वह Thar EV को मौजूदा थार जैसी ही दमदार एसयूवी बनाए।

Leave a comment