सस्‍ते दाम वाली Maruti Baleno कार हुई बेस्‍ट सेलिंग की लिस्‍ट शामिल, शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्‍ध

june 2024 best selling car maruti baleno

  • पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बिक्री में हुआ इजाफा
  • मारुति बलेनो में मिलते दो इंजन बिकल्‍प
  • सेफ्टी के लिए मिल रहे एयरबैग

Maruti Baleno June 2024 Sale : भारतीय देश में मारुति की कारें काफी प्रचलित हैं। गांव से लेकर शहरों तक मारुति की कारों का बोलवाला है, क्‍योंकि मारुति की कारें काफायती दाम में शानदार माइलेज देती हैं। और साथ इनका मेंटनेंस ग्राहकों के बजट में होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान समय में Maruti Suzuki की सेलेरिया, वैगनआर, ऑल्‍टो K10 से लेकर इग्निस, स्विफ्ट कार का बोलवाला है। लेकिन वहीं देश में मारुति की बलेनों कार (Maruti Baleno) भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है और यह बेस्‍ट सेलिंग कारों की लिस्‍ट में शामिल हो गई है।

Maruti Baleno एसयूवी की Sale में इस साल हुआ इजाफा

हाल ही में मारुति सुजुकी ने जून 2024 का बिक्री का डाटा जारी किया है। इस बार Maruti Suzuki Baleno कार की बिक्री में इजाफा हुआ है और मारुति सुजुकी की बेस्‍ट सेलिंग कारों में शामिल हो गई है। वहीं भारत की टॉप सेलिंग कारों में इसने 5वां स्‍थान प्राप्‍त किया है। हालांकि प्रथम स्‍थान पर TATA Panch माइक्रो एसयूवी का जलवा बरकरार है।  

इन्‍हें भी पढ़ें… हुंडई लाई धमाकेदार Exter Knight Edition एसयूवी, किए गए कई बदलाव  
Maruti Baleno brown colour

अगर जून 2024 के बिक्री आंकड़ों की बात करें तो मारुति Baleno एसयूवी की पिछले साल 14,077 यूनिट कारों की बिक्री हुई थी। लेकिन इस वर्ष इस कार ने अपनी यूनिट में इजाफा करते हुए 14,895 यूनिट कारों बिक्री की है। यानी इस बार बिक्री ग्रोथ 6 प्रतिशत की रही है।

June 2024 बेस्‍ट सेलिंग कार लिस्‍ट

ModelsJune 2024June 2023May 2024
Tata Punch18,23810,99018,949
Maruti Swift16,42215,95519,393
Hyundai Creta16,29314,44714,662
Maruti Ertiga15,9028,42213,893
Maruti Baleno14,89514,07712,842
Maruti Wagon R13,79017,48114,492
Maruti Dzire13,4219,32216,061
Maruti Brezza13,17210,57814,186
Mahindra Scorpio12,3078,64813,717
Tata Nexon12,06613,82711,457
Maruti Eeco10,7719,35410,960
Hyundai Venue9,89011,6069,327
Kia Sonet9,8167,7227,433
Maruti Fronx9,6887,99112,681
Maruti Grand Vitara9,67910,4869,736
_____June 2024 Best Selling Car List

इन्‍हें भी पढ़ें… BYD ATTO 3 ईवी के 3 नए वेरिएंट लॉन्‍च, किफायती दाम में मिल रहे कई फीचर्स

Maruti Baleno कीमत

Maruti Suzuki Baleno SUV कार की कीमत की बात करें तो यह 8.45 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की शुरूआती कीमत में आती है और इसकी अधिकतम कीमत 12.25 लाख रुपये है।

Maruti Baleno SUV स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

मारुति सुजुकी इस एसयूवी को कई कलर विकल्‍पों के साथ पेश करती है, जिसमें आर्कटिक व्‍हाइट, ग्रैंडयोर ग्रे, स्‍प्‍लेंडिड सिल्‍वर, ऑपुलेंट रेड और नेक्‍सा ब्‍लू कलर शामिल हैं। यह कार फेमिली के लिए काफी आरामदायम है जोकि 5 सीटर के साथ आती है।

Maruti Baleno red colour

वहीं Baleno के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का बड़ा टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हेडअप डिस्‍पले, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, पुश र्स्‍टाट/स्‍टॉप बटन के साथ एंड्राइट ऑटो ऐप्‍पल कार प्‍ले और की-लेस की सुविधा मिलती है। वहीं सेफ्टी का भी इसमें ध्‍यान रखा गया है, जिसमें ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) और ESP (इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एयर बैग और हिल होल्‍ड असिस्‍ट जैसे फीचर्स (Features) भी मौजूद हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें… लॉन्‍च के बाद से धड़ाधड़ बिक रही Hyundai Alcazar, बेची सवा लाख कारें, अब आ रहा फेसलिफ्ट मॉडल

Maruti Baleno इंजन

मारुति की बलेनो कार इंजन (Engine) में दो विकल्‍प दिये जा रहे हैं, जिसमें एक पेट्रोल और दूसरा सीएनजी इंजन है। पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर के साथ 90 पीएस की पावर देता है और 113 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG इंजन 77.5 पीएस की पावर के साथ 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं माइलेज (Mileage) क्षमता की बात करें तो यह सीएनजी वेरिएंट के साथ 30.61 kmpl और पेट्रोल इंजन के साथ 22.94 अधिकतम का माइलेज देती है।

इन्‍हे भी पढ़े….

Leave a comment