Maruti Dzire 2024 Price: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई जनरेशन की डिजायर (Dzire) कार को पेश (Launch) करने जा रही है। इसकी कीमत (Price) मारुति की नई स्विफ्ट कार से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

- नई डिजायर में भी स्विफ्ट की तरह मिल सकते हैं सेफ्टी एयरबैग
- Z सीरीज, 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद
भारत में मारुति सुजुकी कम्पनी बेहतरीन और कम कीमत वाली कारों के लिए काफी प्रसिद्ध है। कम्पनी नई-नई कारे लॉन्च कर रही है और साथ ही अपने पुराने मॉडल्स को अपडेट भी कर रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी कम्पनी ने अपनी फेबरेट स्विफ्ट कार की नई जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है।
इस कार को बाजार काफी में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं मारुति की डिजायर कार मारुति की स्विफ्ट से ज्यादा नई तकनीक के फीचर्स दिये जा सकते है। इसलिए माना जा रहा है इसकी कीमत ( Maruti Dzire 2024 Price ) स्विफ्ट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
वहीं अब कम्पनी जल्द भारतीय मार्केट में नई कार को पेश करने की तैयारी में लगी हुई है। जी हां, मारुति Maruti Suzuki अपनी Dzire को भी नए अवतार में पेश करेगी। इसका मारुति स्विफ्ट की तरह ही नये लुक के साथ नए आधुनिक से फीचर्स लैस किया जायेगा। कुछ समय पहले एक परीक्षण के दौरान इसमें सनरूफ दिखाई दिया था। Maruti Dzire 2024 Launch Date के बारे में बात करें तो यह दूसरी छमाही में पेश हो सकती है। तो चलिये बात करते हैं Maruti Dzire 2024 Price और स्पेशिफिकेशन के बारे में।

इन्हें भी पढ़ें… घायल कर देगा Swift का नया Racing Roadstar एडिशन का शानदार लुक, फीचर्स की बात निराली, जानें कब होगी लॉन्च
Maruti Dzire 2024 Specification (स्पेशिफिकेशन)
New Gen मारुति डिजायर कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जिग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, नई सीट अपहोल्स्ट्री, अपडेट किया हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन और 9 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स (Maruti Dzire 2024 Features) इसमें उपलब्ध कराये जायेंगे।
वहीं इसके सेफ्टी (Safety) फीचर्स में ड्राइवर के साथ पेसेंजर के लिए डुअल एयरबैग्, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधा मिल सकती हैं।

Maruti Dzire 2024 Design (डिजाइन)
New Gen Maruti Dzire के बाहरी डिजाइन में नए कलर वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं। इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, क्लैम शेल बोनट, नए अलॉय व्हील, बदलाव किया हुआ नया दरवाजा और अपडेट किए बंपर भी मिलने जा रहे हैं, यह अपडेट की गई Heartect प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं। नई तकनीक के साथ लैस की गई Maruti Dzire 2024 का वजन पहले की डिजायर की तुलना में काफी हल्का होगा। बता दें कि हर्टेक्ट प्लेटफार्म की तकनीक का प्रयोग पहली बार बलेनो में किया था।
इन्हें भी पढ़ें… माइलेज का बाप, नई Maruti Swift 2024 हुई Launch, बुकिंग शुरू
Maruti Dzire 2024 Engine (इंजन)
इसके इंजन को लेकर माना जा रहा है कि नई जनरेशन में Z सीरीज, 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है, जो कि 82 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। 2024 Dzire का AMT वेरिएंट 25.75 kmpl का माइलेज और मैनुअल ट्रांसमिशन 24.8 kmpl का दे सकती है।
इंजन | Z सीरीज, 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल |
माइलेज | AMT वेरिएंट 25.75 kmpl, मैनुअल ट्रांसमिशन 24.8 kmpl |
Maruti Dzire 2024 Price (कीमत)
मारुति सुजुकी द्वारा हाल में लॉन्च की नई जनरेशन स्विफ्ट मॉडल की कीमत 6.49 लाख से 9.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। लेकिन नई मारुति डिजायर कार स्विफ्ट थोडी ज्यादा आधुनिक हो सकती है। इसलिए Maruti Dzire 2024 Price इसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा इसकी कीमत मारुति स्विफ्ट कार से ज्यादा हो सकती है। इसकी कीमत 7 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है।