7 सीटर सेगमेंट में Maruti Ertiga ने हासिल की टॉप पोजिशन, दूसरे नम्‍बर पर महिन्‍द्रा की एसयूवी

भारतीय मार्केट जुलाई 2024 के बिक्री आंकड़ों के अनुसार 7 सीटर कार सेगमेंट में Maruti Ertiga ने टॉप पोजिशन हासिल की है।

Maruti Ertiga achieved the top position in the 7 seater segment, Mahindra's SUV at number two

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • मारुति की अर्टिंग पेट्रोल और सीएनजी विकल्‍प के साथ मौजूद

भारतीय बाजार में 7 सीटर एसयूवी काफी पंसद की जाती है। बीते महीने में जारी हुए बिक्री डाटा में 3-3 सात सीटर एसयूवी ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई थी। इस सेगमेंट के अन्‍तर्गत महिन्‍द्रा स्‍कॉर्पियो, मारुति सुजुकी ईको और सुजुकी अर्टिगा सात सीटर एसयूवी शामिल थीं। वहीं अब वर्तमान में आए बिक्री डेटा के अन्‍तर्गत अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) ने टॉप पोजिशन हासिल की है।

Maruti Ertiga ने जुलाई 2024 में 15,701 यूनिट कारों को बेचा है। अर्टिगा ने पिछले साल के हिसाब से 9.40 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की है। वहीं 7 सीटर सेगमेंट में दूसरे नम्‍बर पर महिन्‍द्रा स्‍कॉर्पियों रही, जिसने 12,237 यूनिट कारों की बिक्री की है। स्‍कॉर्पियों ने सालाना दर से 16.30 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की है। तीसरे नम्‍बर पर मारुति सुजुकी की ईको कार रही है। इसने 11,916 यूनिट कारें बेची है। लेकिन मारुति ईको ने सालाना बिक्री दर में 1.01 प्रतिशत की गिरावट की है।

 Maruti Ertiga Engine

मारुति अर्टिगा के इंजन (Engine) की बात करें तो यह कार पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध होती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्‍ड हाईब्रिड टेक्‍नोलॉजी के साथ मिलता है। इसका इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Volkswagen ने लॉन्‍च ताइगुन और वर्टस का Onam Edition, यह केरल के लिए है खास तोहफा   

maruti ertiga rear view

यह ऑटोमेटिक्‍ ट्रासमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्‍प के साथ आती है। इसका मैनुअल गियरबॉक्‍स 20.51 किलोमीटर की माइलेज देता और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स इंजन 20.3 किलोमीटर का माइलेज देता है।

वहीं बात करें Maruti Ertiga के सीएनजी इंजन की तो यह 88 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और यह 26.1 किलोमीटर का माइलेज देती है।

VariantMileage
पेट्रोल मैनुअल20.51 किलोमीटर
पेट्रोल ऑटोमेटिक20.3 किलोमीटर
सीएनजी26.1 किलोमीटर
_____Mileage

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़ें… 3 Hyundai Upcoming Car : किफायती दाम में तहलका मचाने आ रही हुंडई की 3 कारें, ईवी 2026 में हो सकती है लॉन्‍च, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

Maruti Ertiga Price

भारतीय मार्केट में मारुति अर्टिगा की शुरूआती कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है, वहीं इसकी अधिकतम कीमत 13.03 लाख रुपये तक है।

Maruti Eartiga Features

इस कार के फीचर्स में एंड्राइड ऑटो और एप्‍पल कार प्‍ले कनेक्टिविटी, 7 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑटो ऐसी, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट और हाई क्‍वालिटी का साउंड सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसकी सेफ्टी हेतु डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तकनीक की सुविधा मिलती है। भारतीय मार्केट में इसकी प्रतिद्वंदी टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा और महिन्‍द्रा मराजों जैसी कारे है।

Leave a comment