
- कई ड्राइविंग मोड के साथ होगी लॉन्च
- मिल सकता है 60kwh तक का बैटरी पैक
Maruti eVX EV: दुनियाभर में बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम के चलते इलैक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। और सभी वाहन निर्माता कम्पनियों का रुझान इलैक्ट्रिक कारों के निर्माण की ओर बढ़ रहा है और वे लगातार एक के बाद एक इलैक्ट्रिक कार पेश भी कर रही हैं। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स कम्पनी इलैक्ट्रिक कारों की रेस में सबसे आगे बनी हुई है। इलैक्ट्रिक कारों के मार्केट में टाटा कम्पनी की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से भी ज्यादा की है। लेकिन अन्य कम्पनियां इलैक्ट्रिक कारों की दौड़ में शामिल हो रही है।
वहीं दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Maruti Suzuki भी अपनी पहली Electric Car मार्केट में उतारने जा रही है। कुछ समय पहले कम्पनी ने अपनी इस इलैक्ट्रिक कार के नाम का खुलासा भी कर दिया था, जिसका नाम Maruti eVX EV है।
मारुति की इस नई Electric Car को कई बार देश की सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका और कम्पनी इसे ऑटो एक्सपो 2023 और टोक्यो मोटर शो में पेश कर चुकी है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी इसे आधुनिक तकनीक के फीचर्स के साथ लैस करने जा रही है और साथ ही इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) से भी लैस करने जा रही है। वहीं इसकी कीमत (Price) लगभग 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक हो सकती है।
इन्हें भी पढ़े.. Tata Curvv आ रही धमाल मचाने, लॉन्च तारीख का ऐलान, इलैक्ट्रिक और ईंधन विकल्प में होगी लॉन्च

Maruti eVX बैटरी, चार्जिंग
बात Maruti eVX EV पावरट्रेन के बारे में तो इसमें कम्पनी द्वारा 55kwh से लेकर 60kwh तक की बैटरी (Battery) दिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इसे फास्ट चार्जिंग वाली तकनीक से भी लैस किया जायेगा। वहीं eVX कार की लॉन्च तारीख को लेकर कम्पनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। eVX Electric Car की प्रतिद्वंदी आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा हेरियर ईवी जैसी कारें होगी।
इन्हें भी पढ़े.. लॉन्च हुआ धाकड़ एसयूवी Exter का CNG वेरिएंट, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू, तीन कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध
Maruti eVX EV रेंज
मारुति सुजुकी की ईवीएक्स इलैक्ट्रिक कार को नई तकनीक से सम्बन्धित फीचर्स से लैस किया जायेगा। और साथ ही बेहतरीन रेंज के साथ भी उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी नई Electric Car में एक बार में फुल चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध करा सकती है। जिससे यह अपकमिगं प्रतिद्वंदी इलैक्ट्रिक कारों को कड़ी चुनौती दे सकती है।

इन्हें भी पढ़े… FORD CAPRI इलैक्ट्रिक एसूयवी का हुआ अनावरण, इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई ADAS फीचर्स बनाते इसे खास
Maruti eVX डिजाइन
माना जा रहा है मारुति सुजुकी अपकमिंग Maruti eVX के साथ मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगी। इसका डिजाइन और फीचर्स काफी शानदार होने जा रहे हैं। परीक्षण के दौरान मिले स्पाई शॉट के अनुसार इसमें एलईडी हैडलाइट्स के प्रोजेक्टर में X साइज का डिजाइन मिलता है।
इसमें नए फ्रंट और रियर बम्पर, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और C पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलने जा रहा है। इसी के साथ upcoming Maruti eVX में नया सेंटर कंसोल, मल्टी ड्राइविंग मोड, डुअल टोन अपहोल्स्ट्री और शानदार डिजाइन के साथ अलॉय व्हील मिलने जा रहे हैं।