Maruti Suzuki की इस शानदार कार को नहीं मिल रहे ग्राहक, 55.27 प्रतिशत बिक्री में गिरावट

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Ciaz सेडान में जुलाई 2024 में पिछली के मुकाबले 55.27 प्रतिशत की दर से गिरावट की है। और मारुति सुजुकी कारों की बिक्री में 7वां स्‍थान प्राप्‍त किया है।

Maruti Suzuki Ciaz car is not getting customers, sales decline by 55.27 percent

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सांतवें नम्‍बर पर आई मारुति सियाज

भारतीय बाजार सबसे ज्‍यादा बिक्री करने वाली कारों की बात की जाये तो सबसे ज्‍यादा मारुति सुजुकी की कारें बिक्री होती हैं। वहीं मारुति की सेडान कारों की मांग हमेशा बनी रहती है। जुलाई 2024 की बिक्री आंकड़ों की बात करें तो मारुति सुजुकी के सेगमेंट में सुजुकी डिजायर ने टॉप पोजिशन हासिल की है। इसने जुलाई माह में सालाना 13.05 प्रतिशत की दर से बिक्री में गिरावट की और कुल 11,647 यूनिट कारों को बेचा है।

वहीं मारुति कम्‍पनी की पॉपुलर सेडान कार सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) को बिक्री में सातवां स्‍थान मिला है। जिससे कम्‍पनी को निराशा मिली है। इस कार ने 55.27 प्रतिशत सालाना दर से गिरावट करते हुए बीते माह में मात्र 603 कारों को ही बेचा है।

वहीं Maruti Suzuki Ciaz के वर्ष 2023 की बिक्री की बात करें तो इसमें कुल 1348 यूनिट कारों को बेचा था। तो चलिए जानते हैं Maruti Suzuki Ciaz कार की डिटेल के बारे में।

Maruti Suzuki Ciaz इंजन

मारुति सियाज कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध होता है, जिसमें माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक का भी इस्‍तेमाल किया गया है, जो कि 105 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। साथ ही सियाज कार को 5 स्‍पीड मैनुअल और 4 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ जोड़ा गया है।

कम्‍पनी के अनुसार इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल वेरिएंट के साथ लगभग 20.65 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, दूसरी ओर ऑटोमैटिक वेरिएंट 20.04 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा कार के कलर की बात करें तो यह 7 कलर विकल्‍प के साथ आती है। कार 5 में लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है और इसमें 510 लीटर का बूटा स्‍पेस मिलता है।

Maruti Suzuki Ciaz interior

Maruti Suzuki Ciaz फीचर्स

इसके फीचर्स (Features) में एप्‍पल कारप्‍ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल और 7 इंच की बड़ी टचस्‍क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्‍टम मिलता है। वहीं सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग उपलब्‍ध कराये गये हैं।

Maruti Suzuki Ciaz कीमत और प्रतिद्वंदी

भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Ciaz कार की शुरूआती कीमत (Price) 9.40 लाख रुपये है। और अधिकतम कीमत 12.29 लाख रुपये है। वहीं यह हुंडई वरना और स्‍कोडा स्‍लाविया जैसी कारों का टक्‍कर देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े…

Leave a comment