- ADAS तक आने से ग्रेड विटारा होगी और मजबूत
- ग्रैड विटारा में सेफ्टी के लिए पहले कराये जा रहे कई फीचर्स उपलब्ध
ADAS Feature in Grand Vitara: मारुति सुजुकी अपनी ग्रैड विटारा कार में ADAS तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। जिससे यह कार सेफ्टी के मामले में और भी मजबूत हो जायेगी।
भारत में मारुति ग्रैंड विटारा कार का नाम सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के नाम शामिल है। इस कार की अपनी ईधन क्षमता के कारण अगल पहचान है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Maruti Suzuki कम्पनी अपनी Grand Vitara में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) तकनीक इस्तेमाल करने जा रही है। तो चलित जानते हैं ADAS Feature in Grand Vitara के बारे में।
क्या है ADAS Feature in Grand Vitara?
इस तकनीक के कार में शामिल होने से कार की सेफ्टी में और मजबूती आयेगी। इस तकनीक में कैमरे और सेंसर्स का प्रयोग किया जाता है, जो ट्रेफिक लगने के दौरान सिग्नल को पहचान कर ड्राइवर को संकेत देता है और फिर उसके बाद स्वयं ब्रेक लगा देना, जैसे काम स्वयं ADAS तकनीक करती है। इसके अलावा यह रास्ते में आने वाली गाडि़यों को पहचान कर भी गाड़ी को स्लो और ब्रेक लगाती है और यह पार्किंग मदद, लेन बदल जाने पर चेतावनी देती है और पीछे से टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में सजग करती है।
ADAS Feature के साथ कब लॉन्च होगी?
अनुमान है कि कम्पनी ADAS तकनीक से जुड़ी Grand Vitara कार को इस साल के अंत तक ग्राहकों को देने लगेगी हालांकि इस तकनीक की तैयारी एक साल पहले ही शुरू कर दी थी। इस तकनीक के साथ कम्पनी और भी कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स पहले से इस कार में उपलब्ध करा रही है। जिस कारण यह कार Maruti Suzuki की चहेती कारों में से एक है। अब ADAS Feature In Grand Vitara के आ जाने से यह मार्केट में और भी धमाल करने जा रही है।
ये भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी
Grand Vitara में पहले से हैं ये Safety Features
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में पहले से सेफ्टी का ध्यान रख रही है। Grand Vitara Safety Features में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलैक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलैक्टॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल असिस्ट जैसे कई मिलते हैं।
इसके अलावा सेंट्रल लॉकिंग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, रिवर्स कैमरा के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम उपलब्ध होते हैं। ADAS Feature in Grand Vitara के आ जाने से सेफ्टी फीचर्स के मामले में यह कार टाटा की जैसी और मजबूत हो जायेगी।
Maruti Grand Vitara Price And Mileage
मौजूदा समय में ग्रैड विटारा कार 12.57 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिलती है और 23.32 लाख रुपये की अधिकतम कीमत (एक्स शोरूम) है। वहीं माना जा रहा है ADAS तकनीक के आने जाने से Grand Vitara Price में बदलाव करते हुए कीमत को बढ़ाया जा सकता है। वहीं Grand Vitara Mileage की बात करें तो यह कार 26.6 किलोमीटर की एक लीटर ईधन पर माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें…
अब Thar का खेल खत्म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास
India में धूम मचाने आ रही New Sedan 2024, सभी आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, भारत में इस दिन होगी लॉन्च