32 kmpl माइलेज के साथ पेश होगा Swift CNG 2024 वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी

Maruti Swift CNG 2024 variant will be introduced with 32 kmpl mileage, know complete details

  • आने वाले कुछ महीने में पेश हो सकता है सीएनजी वेरिएंट
  • मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में सीएनजी में मिलेगा ज्‍यादा माइलेज

Maruti Swift CNG 2024: मारुति सुजुकी कम्‍पनी जल्‍द नई पीढ़ी की स्विफ्ट के साथ CNG  वेरिएंट को लॉन्‍च करने जा रही है। यह सीएनजी आने वाले कुछ महीने में पेश किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मारु‍ति सुजुकी दिग्‍गज कार निर्माता कम्‍पनी ने हाल ही में अपनी मारुति स्विफ्ट का New Gen मॉडल को लॉन्‍च किया था। वहीं नए मॉडल के लॉन्‍च होने के बाद बड़ी संख्‍या में इसकी बुकिंग भी देखी गई। लेकिन अब कम्‍पनी Maruti Swift CNG 2024 मॉडल को लॉन्‍च करने जा रही है।

Maruti Suzuki चौथी पीढ़ी की सीएनजी मॉडल की लॉन्चिंग (Launch Date) आने वाले महीनों में कर सकती है। Swift CNG मॉडल के आ जाने से स्विफ्ट कार में माइलेज ज्‍यादा मिलने लगेगा और पर्यावरण के लिए ईकोफ्रेंडली भी होगी। लेकिन इसकी कीमत मौजूदा Swift 2024 मॉडल से थोड़ी ज्‍यादा हो सकती है।

Maruti Swift CNG Engine

मारुति के Swift 2024 के मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर Z12E नेचुरली एस्पिरेंट पेंट्रोल इंजन उपलब्‍ध होता है। यह इंजन 82एचपी की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स और 5 स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स के विकल्‍प में आता है। मारुति सुजुकी ने भारत में यह इंजन अपनी कार में पहली बार इस्‍तेमाल किया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

वहीं अब मारुति सुजुकी अपने नये Swift 2024 मॉडल में CNG की पेशकश करने जा रहा है। यह कार नए इंजन के साथ सीएनजी कार होगी। बता दें कि पेट्रोल मॉडल की तुलना में सीएनजी वेरिएंट कम पावर और कम टॉर्क जनरेट कर पाता है। और वहीं माना जा रहा है कि कम्‍पनी इसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ उपलब्‍ध करायेगी।

2024 Swift CNG Price

मौजूदा Maurti Swift 2024 मॉडल की कीमत (Price) की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 6.49 लाख रुपये है और अधिकतम 9.64 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक कीमत जाती है। वहीं माना जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट (CNG Varient) 90 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक महंगा हो सकता है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…माइलेज का बाप, नई Maruti Swift 2024 हुई Launch, बुकिंग शुरू

New Gen Swift CNG Mileage

मौजूदा स्विफ्ट मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ 24.80 kmpl की माइलेज (Swift CNG Mileage) मिलता है और वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.75 kmpl का माइलेज मिलता है। इसी के साथ इी CNG वेरिएंट को लेकर उम्‍मीद जताई जा रही है कि इसका माइलेज 32 kmpl से ज्‍यादा देगा, जो मौजूदा वेरिएंट से ज्‍यादा माइलेज है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़े.. Mahindra Bolero Neo Plus दो वेरिएंट में Launch, बोलेरो नियो से ज्‍यादा ताकवर Engine

New Maruti Swift CNG Rivals

मारुति स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियोगा के साथ होने जा रहा है। यह दोनों कारें भी सीएनजी वेरिएंट में उपलब्‍ध कराई जा रही हैं।

Maruti Swift 2024 Video.

Leave a comment