
- दोनों वेरिएंट में मिलता अलग-अलग बैटरी पैक
- EQB 350 4 Matic में अब 7 सीटर के साथ 5 सीटर का भी विकल्प
Mercedes Benz EQB Facelift : लक्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने अपनी EQB इलैक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च (Launched) कर दिया है। कम्पनी ने इस फेसलिफ्ट मॉडल को दो ट्रिम के साथ पेश किया है, जिसमें EQB 250+ और EQB 350 4 Matic शामिल है।
Mercedes Benz EQB 250 Plus को 7 सीटर और वहीं दूसरा ट्रिम EQB 350 4 Matic पांच सीटर में उपलब्ध होता है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट में इंजन पावर क्षमता भी अलग-अलगा मिलती है। बता दें कि 350 4 Matic 5 पहले 7 सीटर के साथ उपलब्ध हो रहा था, वहीं अब इसे 5 सीटर कॉन्फिगरेशन के विकल्प में भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
Mercedes Benz EQB Facelift कीमत
मर्सिडीज बेंज EQB 350 4 Matic को कम्पनी 77.5 लाख रुपये की कीमत (Price) में उपलब्ध करा रही है। वहीं दूसरा ट्रिम EQB 250 Plus को 70.9 लाख रुपये में मिल रहा है।

इन्हें भी पढ़ें… मार्केट में जल्द आ रही लक्जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा
Mercedes Benz EQB Facelift बाहरी डिजाइन और इंटीरियर
मर्सिडीज बेंज की नई कार EQB फेसलिफ्ट Electric कार के डिजाइन (Design) की बात करें तो इसमें सिग्नेचर पैटर्न पर नया ग्रिल पैनल दिया गया है। इसमें संसोधित बंपर के साथ पूरी चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैम्प भी उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें हॉरिजॉन्टल पैटर्न मिलता है।
वहीं आंतरिक डिजाइन में डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पीस पर स्टार पैटर्न डिजाइन की खूबियां मिलती हैं। साथ ही EQB Facelift के इंटीरियर (Interior) में ओपन-पोर वुड ट्रिमर और टच कैपेसिटिव थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील के ऑप्शन भी मिलते हैं।
Mercedes Benz EQB Facelift स्पेशिफिकेशन और फीचर्स

मर्सिडीज की इस ईक्यूबी फेसलिफ्ट लक्जरी कार में MBUX का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअन जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 2 लेवल ADAS तकनीक और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। इसके साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 19 इंच AMG अलॉय व्हील के साथ सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग भी उपलब्ध कराये गये हैं।
इन्हें भी पढ़ें… लॉन्च के बाद से धड़ाधड़ बिक रही Hyundai Alcazar, बेची सवा लाख कारें, अब आ रहा फेसलिफ्ट मॉडल
Mercedes Benz EQB Facelift पावरट्रेन और रेंज
मर्सिडीज बेंज के EQB Facelift के पावरट्रेन (Powertrain) की बात करें तो EQB 250+ मॉडल में 70.5kwh की पावर बैटरी (Battery) उपलब्ध कराई गई है, जोकि 190 एचपी की पावर देती है। वहीं दूसरे वेरिएंट में EQB 350 4 Matic में 66.5 kwh की बैटरी मिलती है, जो कि डुअल मोटर के साथ आती है और चारों पहियों को पावर देती है। संयुक्त रूप से यह मोटर 292 बीएचपी की देती है। EQB Facelift की यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 6.2 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इसके अलावा इसकी रेंज (Range) की बात करें तो इसका छोटा बैटरी पैक 447 किलोमीटर तक की रेंज देता हैं वहीं बड़ा बैटरी पैक 535 की रेंज देता हैं। EQB 250+ ट्रिम 11kw एसी चार्जर के साथ 7 घंटे 15 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देता हैं। वहीं EQB 350 4 Matic कार 6 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।