
- दो कलर डेशबोर्ड के विकल्प में खरीद पायेंगे ग्राहक
- 4.9 सेकेंड में बनाती 0-100 kmph की रफ्तार
Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant Launched: भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज ने अपनी GLS 600 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च (Launch)कर दिया है। इस लक्जरी कार की कीमत (Price) 3.35 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।
नया Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant मौजूदा GLS 600 से 39 लाख रुपये महंगा आता है। साथ ही इस कार को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। GLS 600 फेसलिफ्ट के बाहरी डिजाइन (Design) में नई ग्रिल के साथ नया बम्पर उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही मल्टी स्पोक 22 इंच अलॉय व्हील, स्पेशल टेलपाइप और एलईडी टेललैम्प मिलते हैं। और साथ ही यह कार तीन मोनोटोन रंगों में उपलब्ध होती है, जिसमें सिल्वर मैटेलिक, पोलर व्हाइट और सिल्वर मैटैलिक शामिल है। तो चलित जानते Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant के बारे और भी कुछ।

Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant Engine
नई मर्सिडीज मेबैच जीएलएस 600 के फेसलिफ्ट वर्जन में 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है और इस कार का इंजन 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 557 बीएचपी की पावर और 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
GLS 600 Facelift Variant 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 4.9 सेकेंड में बना लेती है। और साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इस नई Facelift कार में 4 मैटिक सिस्टम उपलब्ध होता है और 4WD सेटअप भी मिलता है। वहीं इसमें एडेप्टिव डैम्पस दिये गये जो कार के हैंडलिंग को और शानदार बनाते हैं।

Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant Features
Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant वर्जन के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट MBUX सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। MBUX सिस्टम में अपडेट किया हुआ टेलीमैटिक्स, नया ग्राफिक्स और एक फिगरप्रिंट सेंसर के साथ कुछ अलग कमांड के लिए हाथ से इशारे जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही नई सीट में मसाज फंक्शन दिया गया है और इसमें एसी वेंट और स्टीयरिंग में भी बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें… महिन्दा लेकर आई XUV700 AX5 Select Variant, कम कीमत में मिल रहे प्रीमियम फीचर्स
इसके अन्य फीचस में मेबैक स्पेसिफिक एम्बिएंट लाइटिंग, फोल्ड डाउन आर्मरेस्ट में एक सेंटल टैबलेट, ट्विन रियर 11.6 इंच MBUX स्क्रीन और मर्सिडीज सिग्नेचर एनर्जाइजिंग के साथ लेवल 2 ADAS सुइट और 590 बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है।
Mercedes Maybach GLS 600 Facelift Variant Interior
इसके इंटीरियर में इसका डैशबोर्ड दो कलर, जिसमें ब्लैक और डुअल टोन मैकियाटो बेज/महोगन ब्राउंन नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री फिनिश विकल्प में उपलब्ध होता है, आप इनमें से कोई भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही मैनुफैक्चर लेदर पैकेज, फर्स्ट क्लास लाउंज सीटें, ब्राडेड शैंपन फ्लूट्स और रेफ्रिजरेटर कम्पार्टमेंट जैसे कई फीचर्स दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें…
टॉप तीन शहरों की मारुति 2024 Swift On Road Price के साथ जानें कार की पूरी डिटेल