MG Cloud EV की कीमत का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज

MG Cloud EV PRICE

  •  दो बैटरी पैक के ऑप्‍शन में मिलेगी कार

MG Cloud EV Price : एमजी मोटर ने अपनी इलैक्ट्रिक कार MG Cloud EV के लिए कीमत की घोषणा कर दी है। तो चलित जानते हैं, ईवी कार से सम्‍बन्धित पूरी जानकारी के बारे में।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Cloud EV Price: एमजी मोटर अपनी नई इलैक्ट्रिक कार एमजी क्‍लाउड ईवी (MG Cloud EV) को जल्‍द भारतीय मार्केट में लॉन्‍च करने जा रही है। कम्‍पनी ने इस ईवी की टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। टेस्टिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि सितम्‍बर 2024 में कम्‍पनी इसे मार्केट में उतार (Launch Date) सकती है। कम्‍पनी इस कार को पेटेंट रजिस्‍ट्रेशन करवा लिया है।

एमजी मोटर (MG Motor) की दो इलैक्ट्रिक कारें पहले से भारतीय में बाजार में सेल हो रही है, जिसमें MG ZS ईवी और कॉमेट ईवी शामिल है। MG Cloud EV कम्‍पनी की तीसरी इलैक्ट्रिक कार होने जा रही है। वही इसके साथ ही कम्‍पनी ने इसकी कीमत (MG Cloud EV Price) को लेकर खुलासा किया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Mahindra XUV E9 EV के परीक्षण में डिजाइन और फीचर्स हुए लीक, जाने लॉन्‍च डेट के साथ पूरी डिटेल

MG Cloud EV डिजाइन

एमजी Cloud ईवी के बाहरी में डिजाइन (Design) में फ्रंट और रियर में पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार है और बम्‍पर पर लगे हैडलैम्‍प के साथ स्‍टेप्‍ड फ्रंट एंड डिजाइन से कारण इसे अलग ही लुक मिलता है। वहीं इस कार की लम्‍बाई 4.3 मीटर है और व्‍हीलेंस 2700 मिमी का दिया है।

इसमें 5 लोगों के बैठने क व्‍यवस्‍था होगी। इसके अलावा बी और सी पिलर पर ब्‍लैक रंग किया गया है। इसी के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्‍नल के साथ डुअल टोन रियर व्‍यू मिरर, 18 इंच का अलॉय व्‍हील मिलने जा रहा है।

MG Cloud EV फीचर्स

वहीं इसके इंटीरियर और फीचर्स (Cabin Features) की बात करें तो इसमें सिंथेटिक लेदर सीट दी जा रही है और 135 डिग्री बैकसीट रिक्‍लाइन के साथ सोफा मोड मिलने जा रहा है। इसी के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्‍टेड टेल लैम्‍प, रियर डिफॉगर, पावर्ड टेलगेट और साथ ही कई कनेक्टिड फीचर्स दिये जा रहे हैं। इसके अलावा सेफ्टी (Safety) के लिए 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग और ADAS जैसी तकनीक मिलने जा रही है।

इन्‍हें भी पढ़ें… MG Comet EV: सस्‍ते में मिल रहा छोटा पैकेट बड़ा धमाल, शानदार रेंज के साथ आधुनिक सुविधाएं

MG Cloud EV बैटरी पैक और रेंज

एमजी Cloud EV में दो बैटरी पैक (Battery Pack) ऑप्‍शन दिया जा रहा है, जिसमें 37.9 kwh और दूसरा 50.6 kwh शामिल है। 50.6 kwh बैटरी पैक की रेंज (Range) सिंगल चार्ज में 460 किलो मीटर होगी और वहीं दूसरी ओर 37.9 kwh बैटरी पैक की रेंज सिंगल चार्ज में 360 किलोमीटर होने जा रही है।

MG Cloud EV Price

बता दें कि, पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस ईवी की कीमत (MG Cloud EV Price) 15 लाख रुपये होने जा रही है। इस ईवी कार में दो मोटर विकल्‍प पेश किये गये है और दोनों मोटर वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अगल हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं दूसरी ओर एमजी मोटर ने इसकी कीमत को लेकर खुलासा कर दिया है। कम्‍पनी ने बताया इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।  एमजी क्‍लाउड का मुकाबला (Rivals) महिन्‍द्रा XUV400 और टाटा नेक्‍सान से होने जा रहा है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Toyota New EV Unveiled: टोयोटा लाने जा रहा BZ3C और BZ3X ईवी, गजब का डिजाइन

Leave a comment