भारत में पेश हुई MG Cyberster EV Sport कार, 3.2 सेकेंड पकड़ लेती 100 की स्‍पीड

भारत के JSW ग्रुप और MG मोटर के ज्‍वाइंट वेंचर ने नई MG Cyberster EV Sport Car को भारत में पेश कर दिया है। यह कार 100 km/h की स्‍पीड 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। माना जा रहा है कम्‍पनी ने MG Cyberster को पेश करके ईवी कार सेगेमेंट में बड़ी छलांग लगाने की कोशिश की है। 
MG Cyberster EV unveiling in india

भारत के JSW ग्रुप और MG Moter के ज्‍वाइंट वेंचर ने नई MG Cyberster EV Sport Car को भारत में पेश (unveiling) कर दिया है। यह कार 100 km/h की स्‍पीड 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। माना जा रहा है कम्‍पनी ने MG Cyberster को पेश करके ईवी कार सेगेमेंट में बड़ी छलांग लगाने की कोशिश की है। वहीं कम्‍पनी का लक्ष्‍य तीन से छह महीने के भीतर बाजार में कम से कम एक कार देना है। लेकिन वहीं MG Cyberster Launch Date in India के बारे में कम्‍पनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

एम साइबस्‍टर कार कम्‍पनी का नाम JSW MG Motor India Private Limited है। कम्‍पनी के CMD सज्‍जन जिंदल की योजना है कि उनकी कम्‍पनी प्रत्‍येक वर्ष 1 लाख यूनिट से 3 लाख यूनिट का प्रोडक्‍शन करे, जिससे पर्यावरण के चलते इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को पूरा कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JSW MG मोटर ने भारत में 2030 तक 10 लाख कारें देने का लक्ष्‍य रखा है। और वहीं दोनों कम्‍पनियों के बयान में कहा गया है कि कम्‍पनी प्रीमियम पेसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में आना चाहती है।

बता दें, कम्‍पनी का स्‍वामित्‍व चीन के SAIC मोटर के पास मौजूद है। और वहीं MG Motor भारत के साथ दो कार मॉडल की डील करती है, जिसमें एक ZS EV कॉम्‍पैक्‍ट कार और दूसरी Comet EV एसयूवी है।

ये भी पढ़ें.. Xiaomi SU7 EV हुई लॉन्‍च, कम कीमत पर Tesla और BYD को देगी मात  

MG Cyberster EV Price

MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो यह लगभग 53 लाख रुपये में उपलब्‍ध हो सकता है।

____ MG Cyberster EV Sport Exterior.

MG Cyberster EV Sport Design

कार के एक्‍सटीरियर डिजाइन में कार के साइज की बात करें तो इसकी चौड़ाई 1912mm, लम्‍बाई 4533mm, ऊंचाई 1328mm है। साथ इसका डोर कैंची नुमा खुलता है। कार के फ्रंट में स्‍लीक LED हेडलाइट्स और उसके ऊपर डीआरएल मिलता है। इसकी हुड लाइन्‍स को अच्‍छा डिजाइन दिया गया है और कार में स्प्लिट एयर इनटेक को भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें…सिंगल चार्ज में 475km दौड़ेगी Volvo XC40 Recharge Singal Motor इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 8 साल की Warranty

MG Cyberster EV के रियर में स्प्लिट रियर डिफ्यूजर दिये गये हैं और टेल लाइन को एरो का डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें 19 इंच का डायमंट कट एलॉय व्‍हील मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
___MG Cyberster EV Features.

MG Cyberster EV Features

MG Cyberster Electric Car के फीचर्स में एक वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया हुआ है साथ ही इसमें इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के लिए तीन स्‍क्रीन, एंड्राइड ऑटो एप्‍पल कार प्‍ले वायरलेस कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, वेंटेलेटिड सीट्स, डुअल क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टी ड्राइविंग मोड, क्‍वालकॉम स्‍नेपड्रेगन 8155 चिप, बॉस ऑडियो सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

MG Cyberster Electric Sport Car PowerTrain

इस कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है है जिसे 77kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा है। साथ ही इसमें 725Nm का टॉर्क और 428bhp का पावर मिलता है। वहीं इसकी रेज क्षमता की बात करें तो यह 580 किमी सिंगल चार्ज में दौड़ सकती है।

वहीं कम्‍पनी ने MG Cyberster EV की 64kwh की बैटरी के साथ सिंगल मोटर वैरिएंट में भी पेशकश की है। यह 475 एनएम का टॉर्क और 310 की पावर के साथ उपलबध है। वहीं इसकी रेंज 520 km है।

ये भी पढ़ें…

Zomato CEO Car Collection: जोमाटो के CEO ने खरीदी इतनी महंगी कार, हर कोई हैरान

Leave a comment