2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्‍युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

2024 MG Gloster Facelift interior details revealed, will compete with Fortuner, know price and features

  • इस एसयूवी में मिलेगा 12.3 इंच से बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • एक्‍स्‍टीरियर डिजाइन मैक्‍सस D90 पर आधारित

2024 MG Gloster Facelift Interior : MG मोटर्स की फेमस एसयूवी MG Gloster वर्ष 2020 से मार्केट में धमाल मचा रही है। वहीं अब कम्‍पनी इस मॉडल का फेसलिफ्ट संस्‍करण भी लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कम्‍पनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्‍च कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल के दिनों में 2024 MG Gloster Facelift मॉडल को परीक्षण करते हुए देखा गया है। इस परीक्षण के दौरान स्‍पाई शॉट्स जरिए इंटीरियर डिजाइन (Interior Design) और कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। स्‍पाई शॉट में इंफोटेनमेंट, डैशबोर्ड और इंटीरियर लुक की जानकारी मिलती है।

2024 MG Gloster Facelift इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स

परीक्षण दौरान देखे गए केबिन में इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिखाई दिया है यह देखने में मोजूदा एमजी ग्‍लोस्‍टर संस्‍करण के इंफोटेनमेंट सिस्‍टम तुलना में 12.3 इंच के डिस्‍प्‍ले यूनिट से बड़ा लगता है।

इन्‍हें भी पढ़े… Tata Curvv EV में मिलेगा आलीशान इंटीरियर डिजाइन, हुआ खुलासा, इसके सामने महंगी कारें भी फेल
MG Gloster Facelift interior desing spy shot

साथ ही आशिंक तस्‍वीरों के अनुसार इसमें कस्‍टमाइज  किया हुआ इंटरफेस के साथ TFT यूनिट मिलने वाला है, साथ ही केबिन में ऑल ब्‍लैक आउट लेआउट भी दिखाई देता है। वहीं सम्‍भावना है कि इसमें दोबारा डिजाइन किए गए AC वेंट के साथ नया सेंटर कंसोल भी उपलब्‍ध होता सकता है।

2024 MG Gloster Facelift बाहरी डिजाइन

सम्‍भावना है कि एमजी ग्‍लोस्‍टर फेसलिफ्ट का एक्‍स्‍टीरियर डिजाइन मैक्‍सस D90 पर आधारित हो सकता है। हालांकि स्‍पाई शॉट्स के दौरान बाहरी डिजाइन की जो तस्‍वीरें मिलती हैं उनकेसे लगता है कि फ्रंट ग्रिल और बम्‍पर को संशोधित किया गया है। साथ ही फ्रंट ग्रिल और बाहर की ओर क्रोम बिट्स दिये जा सकते हैं। इसके अलावा बदलाव के साथ एलईडी हैडलैम, टेल लैम्‍प, टेलगेट्स और अलॉय व्‍हील मिल सकते हैं।

इन्‍हें भी पढ़े.. भारत में लॉन्‍च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्‍लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्‍पले से होती पूरी कार कंट्रोल

maxus d90 interior design

2024 MG Gloster Facelift इंजन

अभी MG Gloster Facelift इंजन (Engine) की स्‍पष्‍ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है लकिन सम्‍भावित तौर पर इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 4×2 और 4×4 ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ हो सकता है।

इन्‍हें भी पढ़े… 14.90 लाख रुपये में लक्‍जरी BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, दो कलर विकल्‍प और शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 2024 MG Gloster Facelift की कीमत और लॉन्‍च तारीख

एमजी ग्‍लोस्‍टर Facelift संस्‍करण की कीमत (Price) की बात करें तो यह लगभग 38.80 लाख रुपये से लेकर 43.87 लाख रुपये तक में आ सकती है। वहीं अभी कम्‍पनी की ओर से इसकी लॉन्‍च तारीख (Launch Date) का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह साल 2024 के त्‍यौहारी सीजन या साल के अन्‍त तक लॉन्‍च हो सकती है।

वहीं लॉन्‍च होने के बाद इस लक्‍जरी एसयूवी का मुकाबला भारत में जल्‍द होने वाली निसान एक्‍स ट्रेल, टोयोटा फॉर्च्‍यूनर और जीप मेरिडियन जैसी एसूयवी से हो सकता है।

Leave a comment