MG की दो नई SUV से थर्राएगा फॉर्च्‍यूनर, Gloster Snowstorm और Desertstorm लॉन्‍च

MG Gloster two new SUVs ill shake Fortuner, Gloster Snowstorm and Desertstorm launched

2.0 लीटर टर्बो डीजल और 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के दो विकल्‍प में उपलब्‍ध

MG Gloster New Variant 2024: एमजी मोटर्स ने अपनी MG Gloster SUV के दो नए वेरिएंट को लॉन्‍च (Launch )कर दिया है। जिसमें Gloster Snowstorm और Deserstorm वेरिएंट शामिल हैं। बता दे कि एमजी ग्‍लोस्‍टर शानदार फीचर्स और लुक के कारण काफी मशहूर हैं। वहीं अब कम्‍पनी ने इसे अपडेट कर और अधिक बेहतरीन बनाया है। यह कार अब टोयोटा फॉर्च्‍यूनर का विकल्‍प है और इसे कड़ी चनौती देने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Gloster की कीमत की बात करें तो इसका स्‍टैंडर्ड वेरिएंट 38.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आता है। ग्‍लोस्‍टर डेजर्टस्‍टॉर्म और स्‍नोस्‍टॉर्म की कीमत 41 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक है।

Gloster Desertstorm Specification

ग्‍लोस्‍टर डेजर्टस्‍टोर्म को पिछले साल लॉन्‍च हुई ब्‍लैक स्‍टॉर्म के जैसा ही लुक दिया गया है। यह एसयूवी को गोल्‍डन रंग विकल्‍प में उपलब्‍ध कराया जा रहा है। Gloster Desertstorm में काले कलर को सबसे ज्‍यादा हाईलाइट में रखा गया है। इसमें नया ग्रिल, ब्‍लैक अलॉय व्‍हील और ब्रैक कैलिपस उपलब्‍ध कराये गये हैं।

MG Gloster Desertstorm

इसमें हैडलाइटस और टेल लाइट्स को अपडेट किया गया है और इसमें डार्क थीम के साथ ORVM दिया गया है। साथ ही इंटीरियर में डार्क थीम अपहोल्‍स्‍ट्री और डार्क थीम उपलब्‍ध कराई गई है।

2024 Thar 5 Door: नए डिजाइन के साथ और भी धाकड़ होगी महिन्‍द्रा THAR, 10.25 इंच स्‍क्रीन के साथ नए तकनीक के फीचर्स

MG Gloster Snowstorm Specification

MG ग्‍लोस्‍टर स्‍नोस्‍टॉर्म SUV में ब्‍लैक स्‍टॉर्म जैसा पैटर्न दिया गया है, जिसमें व्‍हाईट स्‍टेच के साथ पूरी तरह काले रंग की सीट उपलब्‍ध कराई गई है। इसके बाहरी डिजाइन में ब्‍लैक और डुअलटोन शेड व्‍हाइट को शामिल किया गया है। साथ ही, एसयूवी का फ्रंट ग्रिल, रियर स्‍पॉइलर और अलॉय व्‍हील ब्‍लैक शेड में मिलते हैं और इसके दोनों तरफ के बम्‍पर पर रेड कलर इंसर्ट किया गया है।

इसके अलावा नए MG Gloster Snowstorm वेरिएंट में थीम वाले कारपेट मैट, डेशबोर्ड मेट और सीट मसाजर दिया है। और साथ ही जेबीएल स्‍पीकर और स्‍नोस्‍टॉर्म बैज शामिल किए गए हैं।

MG Gloster Snowstorm

MG Gloster SUV Powertrain

MG Gloster एसयूवी दो इंजन (Engine) विकल्‍प मिलते हैं। इनमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 161 बीएचपी की पावर और 375 का एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं दूसरा इंजन 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन है। यह इंजन 215 बीएचपी पावर और 480 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजनों में कम्‍पनी ने 8 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स उपलब्‍ध कराये हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, फुल साइट एसयूवी के मामले में नई एमजी ग्‍लोस्‍टर, टोयोटा फॉर्च्‍यनर, जीप मेरिडियन और स्‍कोडा कोडियाक चुनौती देने जा रही है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment