एमजी मोटर्स की MG HS SUV का हुआ अनावरण, शानदार डिजाइन और दो इंजन विकल्‍प के साथ मार्केट में उतरेगी

MG HS SUV Unveiled का हुआ अनावरण, मिलेंगे नए तकनीक के साथ ज्‍यादा फीचर्स, दो पावरट्रेन विकल्‍प के साथ होगी लॉन्‍च।

MG HS SUV Unveiled

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • पेट्रोल + इलैक्ट्रिक और टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलेगा विकल्‍प
  • जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

MG HS SUV Unveiled : एमजी मोटर्स ने अपनी नई SUV का यूके के गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्‍पीड में अनावरण (unveiled) किया है। यह MG HS SUV के नाम से मार्केट में आने जा रही है और यह दूसरी पीढ़ी की कार होगी। यह एसयूवी मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक लम्‍बी और चौड़ी होगी।

MG HS एसयूवी में आधुनिक तकनीक के साथ-साथ बेहतरीन और ज्‍यादा फीचर्स को शामिल किया गया है और सुरक्षा का भी खास ध्‍यान रखा गया गया है। साथ ही एमजी की यह नई एसयूवी दो इंजन विकल्‍प मिलने जा रही है। वहीं इसकी कीमत (Price) को लेकर माना जा रहा है यह एसयूवी लगभग 30 से 35 लाख रुपये के करीब आ सकती है।

MG HS SUV स्‍पेशिफिकेशन और डिजाइन

एमजी एचएस एसयूवी की लम्‍बाई 4655-4670 mm, ऊंचाई 1634mm और चौड़ाई 1890 mmकी दी गई है। वहीं इसका व्‍हीलबेस 2765mm का है जो कि पुराने वर्जन से 45 mm ज्‍यादा है। HS एसयूवी में ब्‍लैक पैनल के साथ पतले हैंडलैंप और एक्‍स शेप्‍ड एलईडी टेल लैंप भी मिलते हैं और साथ ही स्‍लीकर रूफ लाइन भी उपलब्‍ध होता है। वहीं इसके बूट स्‍पेस को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है जिससे इसके केबिन में पांच आराम पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… BYD ATTO 3 ईवी के 3 नए वेरिएंट लॉन्‍च, किफायती दाम में मिल रहे कई फीचर्स

MG HS SUV features

MG HS SUV इंटीरियर और फीचर्स

इसके केबिन (Cabin) के डैशबोर्ड पर कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ ब्‍लैक थीम उपलब्‍ध होती है। साथ ही इसमें 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है और हीटेड विंग मिरर, कीलेंस एंट्री, एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम, और एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स (Features) मिलते हैं। वहीं सेफ्टी में एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर उपलब्‍ध होता है।

MG HS SUV पावरट्रेन

एमजी मोटर अपनी इस नई एसयूवी को दो पावरट्रेन (Engine) के साथ पेश कर रही है। जिसमें पहला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 168 बीएचपी की पावर और 275 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह 6 स्‍पीड मैनुअल और 7 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के विकल्‍प में आता है। यह 100 kmh की स्‍पीड 9.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

MG HS SUV side

वहीं दूसरे इंजन विकल्‍प में प्‍लग इन हाईब्रिड इंजन मिलता है, जिसमें 207 एचपी पावर के साथ इलैक्ट्रिक मोटर मिलती है और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 141 बीएचपी की पावर देता है। यह हाईब्रिड इंजन 1-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 6.8 सेकेंड में बना लेता है।    

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG HS SUV लॉन्‍च तारीख

एमजी Hs एसयूवी की लॉन्‍च तारीख (Launch Date) को लेकर कम्‍पनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अनुमान के आधार पर माना जा रहा है कि कम्‍पनी इसे 2025 की पहली तिमाही के अन्‍तर्गत लॉन्‍च कर सकती है। लेकिन कम्‍पनी अपनी अन्‍य एसयूवी ग्‍लोस्‍टर फेसलिफ्ट और क्‍लाउड ईवी को लॉन्‍च करने की तैयारी में लगी हुई है। यह एसयूवी साल 2024 के अन्‍त तक आ सकती है।

Leave a comment