1959 के क्‍लासिक अंदाज में Mini Cooper S हुई लॉन्‍च हुई, शानदार डिजाइन के  साथ मिलते लक्‍जरी फीचर्स

Mini Cooper S launched in the classic style of 1959, offers luxury features along with great design

  • कई कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध
  • 44 लाख 90 हजार रुपये शुरूआती कीमत

Mini इंडिया कम्‍पनी ने अपनी Mini Cooper S कार को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। यह मॉडल चौथी पीढ़ी का मॉडल है और आधुनिक तकनीक और शानदार फीचर्स से लैस है। साथ ही इस मॉडल में 1959 के मूल डिजाइन के सिंद्धांतों को बरकरार रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिनी कूपर एस क्‍लासिक मॉडल तीन दरवाजों के साथ आती है लेकिन कम्‍पनी द्वारा इसका ग्‍लोबल स्‍तर पर पांच दरवाजा संस्‍करण भी है। वहीं माना जा रहा है इस साल के अन्‍त तक कम्‍पनी अपनी लाइन अप में ऑल इलैक्ट्रिक कूपर एस को भी शामिल कर लेगी।

New Mini Cooper S बाहरी डिजाइन

मिनी कूपर एस का डिजाइन (Design) साल 1959 के डिजाइन के सिद्धांतों पर तैयार किया गया है। अपने क्‍लासिक अंदाज के साथ Mini Cooper S  का लुक काफी शानदार दिखाई दे रहा है। इसमें गोलाकार हेडलाइट्स और अष्‍टकोणीय फ्रंट ग्रिल मिलता है। वहीं काले खम्‍बो की वजह से फ्लोटिंग इफेक्‍ट दिया गया है और सिम्‍पल सा फ्रंट और रियर बम्‍पर मिलता है, जिसमें किसी भी प्रकार का फॉग लैंप या गैपिंग एयर इनटेक नहीं दिया गया है।

इन्‍हें भी पढ़े… 14.90 लाख रुपये में लक्‍जरी BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, दो कलर विकल्‍प और शानदार फीचर्स
Mini Cooper S rear Side View

इसके अलावा इस कार को कई कलर विकल्‍प के साथ पेश किया गया है, जिसमें मिडनाइट ब्‍लैक, नानूक व्‍हाइट, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, इंडिगो जनसेट ब्‍लू, ब्‍लेजिंग ब्‍लू, और मेल्टिंग सिल्‍वर कलर विकल्‍प मिलता है। वहीं रूफ में फेवर्ड पैक के लिए वाइब्रेट सिल्‍वर और क्‍लासिक पैक हेतु ग्‍लेज्‍ड व्‍हाइट और बॉडी कलर मिलता है।  

इन्‍हें भी पढ़े… Tata Curvv आ रही धमाल मचाने, लॉन्‍च तारीख का ऐलान, इलैक्ट्रिक और ईंधन विकल्‍प में होगी लॉन्‍च

2024 Mini Cooper S फीचर्स

मिनी कूपर एस में 9.4 इंच गोल OLED टचस्‍क्रीन मिलता है, जिसमें HVAC कंट्रोल से लेकर सभी सेटिंग मौजूद हैं। यह एंड्राइड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर संचालित होता है जो कि सैगसंग के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

साथ ही हेड्स अप डिस्‍प्‍ले, एम्बिएंट लाइटिंग, हरमन कार्डन साउंड सिस्‍टम और कनेक्टिड कार टेक्‍नोलॉजी के साथ इस कार को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें एडजस्‍टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं, जिसमें ड्राइर के लिए मसाज फंक्‍शन दिया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 6 एयरबैग और ADAS तकनीक दी गई है।

Mini Cooper S cabin And Features

Mini Cooper S इंजन

Cooper S  क्‍लासिक कार में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 204 एचपी की पावर देता है और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें ड्युअल क्‍लच के साथ जोड़ा गया है, जिससे आगे के पहियों को भी पावर मिलती है। यह कार 6.6 सेकेंड में 0-100kph की स्‍पीड बना लेता है।

इन्‍हें भी पढ़े… जल्‍द भारत आ रही Nissan Ariya EV, वॉक्‍सवगन आईडी-4 और टेस्‍ला वाई मॉडल की होगी हवा खराब
New Mini Cooper S

Mini Cooper S कीमत और प्रतिद्वंदी

मिनी कूपर एस कीमत (Price) की बात करें तो यह 44.90 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की कीमत में आती है। वहीं अपने अलग डिजाइन के कारण मार्केट में अभी इसका कोई भी प्रतिद्वंदी उपलब्‍ध नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment