भारत में लॉन्‍च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्‍लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्‍पले से होती पूरी कार कंट्रोल

Mini CountryMan EV launched in India, third generation classic design, complete car control through 9.4 display

भारतीय बाजार में मिनी इंण्डिया ने अपनी मिनी कंट्रीमैन इलैक्ट्रिक कार (Mini CountryMan EV) को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। यह कार ग्‍लोबल स्‍तर पर ICE और EV दोनों संस्‍करण के साथ मिल रही है। लेकिन अभी भारत के अन्‍दर सिर्फ इलैक्ट्रिक संस्‍करण ही उपलब्‍ध होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mini CountryMan कार BMW iX1 की संरचना जैसी दिखाई पड़ती है। इसको तीसरी जनरेशन के साथ बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स दिये गये हैं और साथ ही इसे अपने पुराने मॉडल की तुलना में 130 मिमी लम्‍बी और 60 चौड़ी है। मिनी कम्‍पनी ने Mini CountryMan EV की लॉन्चिंग के साथ Mini Cooper S को भी लॉन्‍च किया है।

Mini Countryman EV एक्‍सटीरियर डिजाइन

मिनी कंट्रीमैन ईवी का डिजाइन अपने पुराने मॉडल का अपडेट वर्जन है। इसमें अपडेटेड हैडलैप और नई अष्‍टकोणीय ग्रिल मिलती है। इसी के साथ टेल लैम्‍प नई लॉन्‍च हुई Mini Cooper S से मिलते हैं।

Mini CountryMan EV front look

वहीं पुराने मॉडल की तुलना में इसको और बड़ा साइज दिया गया है। यह 60 मिली चौड़ी और 130 मिमी लम्‍बी हुई है। इसके व्‍हील आर्च के ऊपर एक उभरी हुई करेक्‍टर लाइन दिखाई देती है और साथ ही डुअल टोन फिनिश मिलती है। इसके अलावा इसमें 19 इंच के अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

इन्‍हें भी पढ़े… जल्‍द भारत आ रही Nissan Ariya EV, वॉक्‍सवगन आईडी-4 और टेस्‍ला वाई मॉडल की होगी हवा खराब

Mini CountryMan EV इंटीरियर और फीचर्स

मिनी कंट्रीमैन Electric कार का इंटीरियर लुक लगभग नई लॉन्‍च हुई मिनी कूपर एस की तरह दिखाई देती है। साथ ही इसमें पूरा लेदर फ्री इंटीरियर और इसमें 9.4 इंच का टचस्‍क्रीन मिलता है। डैश बोर्ड पर ही दोनों ओर वर्टिकल एसी वेंट मिलते हैं। वहीं इसके पुराने मॉडल की तुलना में नया स्‍टीयरिंग व्‍हील मिलता है और व्‍हील के पीछे इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर में नहीं दिया गया है। साथ ही कार से सम्‍बन्धित अधिकतर सेंटिंग 9.4 के डिस्‍प्‍ले में मिलती है।

इसके अलावा इसमें बडे़ कपहोल्‍डर्स, पीछे की ओर एक्‍स्‍ट्रा 130 मिमी लेगरूम मिलता है और इसे 2 ADAS तकनीक के साथ लैस किया गया है। साथ ही इसमें एडजस्‍टेबल फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, ट्रैक्‍शन कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।

इन्‍हें भी पढ़े… 14.90 लाख रुपये में लक्‍जरी BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, दो कलर विकल्‍प और शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mini CountryMan EV rear design

Mini CountryMan EV बैटरी, रेंज

CountryMan EV में 66.4 kwh का बैटरी पैक मिलता है। यह बैटरी पैक 204 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8.6 सेकेंड में 0-100 kph की स्‍पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 170 kph की मिलती है। बता दें कि यह 313 एचपी पावर और डुअल मोटर AWD वेरिएंट के साथ वैश्विक स्‍तर पर भी मौजूद है।

इन्‍हें भी पढ़े… Porsche Macan EV के दो नए वेरिएंट लॉन्‍च, कीमत 1.23 करोड़ से शुरू

इसके अलावा Mini CountryMan EV की रेंज की बात करें तो यह 462 किलोमीटर की मिलती है। वहीं 130kwh की पावर के साथ इसकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और यह लगभग 30 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक बैटरी को चार्ज कर सकता है।

Mini CountryMan EV कीमत

इस इलैक्ट्रिक कार की कीमत (Price) की बात करें तो यह 54.90 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्‍ध होता है।

Leave a comment