- दो रैम और दो मैमोरी स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध
- 32 वाट के फार्स्ट चार्जर से किया जा सकता है चार्ज
Moto G85 5G Launched : मोटोरोला कम्पनी ने अपना जी-सीरीज का मोबाइल फोन Moto G85 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो रहा है।
साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रेगन 6S Gen 3 चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलता है। और इसकी डिस्प्ले को कर्व बनाया गया है। वहीं Moto G85 5G फोन किफायती दाम में होने की वजह यह फोन ग्राहकों लुभा सकता है। कम्पनी फोन को तीन कलर के साथ उपलब्ध करा रही है, जिसमें ओलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और कोबाल्ट ब्लू कलर शामिल है।
Moto G85 5G Phone कीमत
मोटोरोला का यह फोन दो रैम और दो स्टोरोज विकल्प में उपलब्ध हो रहा है। 8GB रैम+128GB वाला फोन 17,999 रुपये और 12GB रैम+256GB मैमोरी वाला फोन 19,999 रुपये की कीमत (Price) में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को ग्राहक रिटेल सेंटर, मोटोरोला कम्पनी की वेबसाइट और ऑनलाइट प्लेटफार्म ‘फ्लिपकार्ट’ से खरीद सकता है। वहीं कम्पनी लॉन्च ऑफर के अन्तर्गत 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है।
Motorola G85 5G Mobile फीचर्स
डिस्प्ले : Moto G85 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि FHD+ Poled 3D कर्व कें साथ आती है। वहीं इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और डिस्प्ले पर ही सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
प्रोसेसर : इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 6s Gen का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 3 चिपसेट मिलते हैं। इसकी स्पीड 2.3 GHz क्लॉक है।
स्टोरेज और रैम : मोटो G85 5G स्मार्टफोन दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध होता है, जिसमें 12 जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में रैम बूस्ट टैक्नोलॉजी मिलती है जिससे 24 जीबी तक रैम पावर उपलब्ध होती है।
कैमरा : जी85 फोन के रियर में दो कैमरे मिलते हैं, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। वहीं 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होता है।
बैटरी : इस फोन में लम्बा चार्ज बनाए रखने के लिए 5000mAh तक की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फार्स्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन को अधिकतम 30वाट तक के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम : इसमें एड्रांयड 14 पर आधारित OS ऑपेरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी : स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए G85 5G Mobile में गोरिल्ला ग्लास मिलता है और डिस्प्ले पर फिंगर लॉक सिस्टम उपलब्ध होता है।
अन्य फीचर्स : Moto G85 स्मार्टफोन में 4जी और 5जी डुअल सिम, 4 GHz वाईफाई और ब्लूटूथ 5.1 मिलता है। साथ ही कम्पनी द्वारा 4 साल के लिए OS अपग्रेडेशन दिया जा रहा है।