Neeraj Win a Car At Petrol Pump: पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने आये व्यक्ति को पेट्रोल के साथ एक नई हुंडई वेन्यू कार भी मिली है।
![Neeraj Win a Car At Petrol Pump](https://earthquill.com/wp-content/uploads/2024/05/Neeraj-Win-a-Car-At-Petrol-Pump-copy.png)
- बिहार का रहने वाला व्यक्ति झारखंड आता है पेट्रोल भरवाने
Neeraj Win a Car At Petrol Pump: क्या आपने कभी सुना है, कि आप पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने जायें और आपने जितने पैसे पेट्रोल के दिए उसके बदले आपको पेट्रोल तो मिलेगा ही, साथ ही आपको एक नई नवेली कार भी मिले। जी हां, ये बिल्कुल सत्य बात है। झारखंड में पेट्रोल भरवाने आये एक व्यक्ति को नई हुंडई वेन्यू कार दी गई है। तो चलित जानते हैं इस व्यक्ति को कार कैसे मिली।
Neeraj Win a Car At Petrol Pump: भारत देश में कई ऑफर स्कीम चलाई जाती हैं, चाहे वह कोई शॉपिंग मॉल या पेट्रोल पम्प। ऐसा ही मामला बिहार के रहने वाले नीरज ने झारखंड के गोड्डा के हनवारा के नायरा पेट्रोल पम्प पर दिसम्बर 2023 में एक व्यक्ति ने 210 रुपये का पेट्रोल भरवाया। उस समय पेट्रोल पम्प लकी पर ड्रॉ कूपन ऑफर चलाया जा रहा है। उस दौरान पेट्रोल भराने आये व्यक्ति ने पेट्रोल भरवाने के साथ उस लकी ड्रॉ कूपन फार्म को भी भर दिया।
![](https://earthquill.com/wp-content/uploads/2024/05/Neeraj-copy.png)
पेट्रोल पम्प से से फोन आने पर लगा फर्जी कॉल
लकी ड्रॉ कूपन भरवाने वाले नीरज ने बताया कि, मार्च 2024 के महीने पेट्रोल पम्प से फोन आया कि ‘आपने लकी ड्रॉ में जीत हासिल की है और उसमें आपको हुंडई वेन्यू कार मिलने जा रही है। आप पेट्रोल पम्प पर आ जाइये और सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर लीजिये, लेकिन नीरज को यह सब फेक लगा, उन्हें इस कॉल पर यकीन नही हुआ।
नीरज ने आगे बताया कि एक साधारण से किसान को कार मिलना बहुत बड़ी बात है, लेकिन वह वहां गए। पेट्रोल पम्प के मालिक सुधांशू गोयल नीरज को कार चाबी सौंपते हैं। कार पाकर नीरज बहुत खुश हुआ। नीरज खुशी का इजहार कैसे किया आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
हमारे पेट्रोल पम्प से एक साल में दो व्यक्तियों ने कार जीती: पेट्रोल पम्प मालिक
पेट्रोल पम्प के मालिक का कहना है कि पूरे भारत में कार कम्पनी लकी ड्रॉ ऑफर का अभियान चलाती है और जीतने वाले को उपहार स्वरूप कार दी जाती है। वहीं हनवारा का पेट्रोल पम्प हमारे लिए बहुत लकी है, क्योंकि हमारे पेट्रोल पम्प से एक साल में दो व्यक्ति को लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से कार मिली है।
हमारा पेट्रोल पम्प बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार और पूरे झारखंड में हमारा गोड्डा का हनवारा पेट्रोल पम्प ही एकमात्र पेट्रोल पम्प है जहां से ग्राहकों ने कार को जीता है।
कार जीतने पर जब नीरज कुमार से पूछा गया, आप बिहार से है और झारखंडा में आपने कार जीती है तो आपको कैसा महसूस हो रहा है? तो वे बताते हैं, झारखंड में पेट्रोल बिहार से कम कीमत पर मिलता है, जिस कारण में पेट्रोल भरवाने झारखंड आता हूं, मैं गरीब किसान हूं और इस तरह मुझे कार मिलना बड़ी बात है।
इन्हें भी पढ़ें…
Hyundai Vanue Safety: हुंडई के एंटी लेवर मॉडल पर मिलता 6 एयरबैग और ADAS तकनीक
Toyota ने लॉन्च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत